हेमंत पैन्यूली, मंत्री- राजकीय शिक्षक संघ, गढ़वाल मंडल उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर उत्तराखंड की दसवीं बोर्ड परीक्षा में अतिरिक्त छठे विषय के अंक पूर्णांकों में जोड़े जाने को लेकर राजकीय शिक्षक संघ द्वारा विद्यालय शिक्षा विभाग से आग्रह किया है। संघ का मानना है कि कला, संगीत, व्यायाम, कृषि, वाणिज्य, संस्कृत, कंप्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि विषयो से छात्र विमुख हो रहे हैं और इस कारण से यह विषय धीरे-धीरे विलुप्त होने की कगार पर है। उल्लेखनीय है कि विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 5 मुख्य विषयों के साथ एक अतिरिक्त विषय की परीक्षा आयोजित की जाती है, किंतु अंको का योग केवल 5 मुख्य विषयों के आधार पर पूर्णाक 500 होता है। जबकि छठे अतिरिक्त विषय का मूल्यांकन तो किया जाता है लेकिन उसके अंको पूर्णाको के साथ नहीं जोड़ा जाता। शिक्षकों का मानना है कि कला, संगीत, व्यायाम, कृषि, वाणिज्य, संस्कृत, कंप्यूटर, सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि विषय से छात्र विमुख हो रहे हैं और इस कारण से यह वि...