जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान DIET नई टिहरी में तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुई। कार्यशाला में एससीईआरटी द्वारा विकसित सड़क सुरक्षा नियमों पर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण साहित्य के 9 मॉड्यूल पर प्रत्येक विकासखंड से प्रारंभिक शिक्षा के पांच शिक्षकों के साथ ही संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया। नई टिहरी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के दिशा निर्देशों पर तीन दिवसीय कार्यशाला में सड़क सुरक्षा आवश्यकता एवं महत्व, सड़क संकेतक, यातायात की नियम, सड़क के प्रकार तथा अंकन ,वाहन चालकों के लिए सावधानियां ,दुर्घटना कारण एवं बचाव, कर्तव्य एवं प्रयास, मोटर वाहन अधिनियम 1988 संशोधन 2019 वाहन पंजीयन एवं चालक लाइसेंस, सड़क सुरक्षा शपथ तथा विद्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य योजना का निर्माण एवं क्रियान्वयन, यातायात के नियमों का पालन न करने पर संशोधित दंड प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। कार्यशाला की द्वितीय दिवस पर ARTO विनोद ...