Posts

Showing posts from February, 2024

Breaking News: यहां शिक्षिका के फ्लैट में नाबालिग का शव मिलने से मचा हड़कंप, महिला आयोग ने दिए जांच के आदेश

Image
देहरादून के रेसकोर्स क्षेत्र में एक शिक्षिका के फ्लैट में सुबह सबेरे एक नाबालिग का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान नाबालिग से दुष्कर्म की आशंका भी जताई गई। हालांकि अब तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। उधर, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने एसएसपी देहरादून से फोन पर वार्ता की। साथ ही डीआईजी पी रेणुका को भी नाबालिग की मौत के कारणों की स्पष्ट जांच के आदेश दिए।      जानकारी के अनुसार, रेसकोर्स स्थित एक शिक्षिका के फ्लैट में नाबालिग काम करती थी। बृहस्पतिवार को सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उक्त नाबालिग का शव बाथरूम में लटका हुआ पाया गया है। इससे सवाल उठाल उठ रहे हैं कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज निकाला गया है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आनेके बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा।

DIET Roorkee: डायट रुड़की में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का हुआ शानदार आयोजन, डीएलएड छात्रों ने प्रस्तुत किए विज्ञान के अनेक रोचक मॉडल्स

Image
Himwant Educational News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की हरिद्वार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस मौके पर संस्थान की डीएलएड छात्रों द्वारा विज्ञान के अनेक वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए गए और महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन के योगदान को याद किया गया।   उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता अनिल धीमान ने बताया कि 28 फरवरी 1928 के दिन भारत के महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन ने रमन इफेक्‍ट की खोज की थी जिसके चलते वर्ष 1987 से प्रतिवर्ष इसी दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष् में संस्थान में डीएलएड प्रशिक्षण द्वारा विज्ञान के विभिन्न मॉडल बनाए गए एवं अनेक वैज्ञानिक गतिविधियों आधारित नाट्य कार्यक्रम एवं प्रस्तुतियां हुई जिनके द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित किया जा सके इस उपलक्ष पर डायट प्राचार्य के के गुप्ता के द्वारा प्रशिक्षुओं को बेहतर प्रस्तुति करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा भविष्य में इस तरह की गतिविधियों में शामिल होते रहने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया। सीबीएसई और उत्तराखंड दसवी

Uttarakhand News: विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंची छात्राएं, सीएम धामी से मुलाकात कर लोकतंत्र के बारे में ली जानकारी

Image
Himwant Educational News:  उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे महादेवी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के छात्रों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से लोकतंत्र की व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की।     उन्होंने कहा कि युवाओं को इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए कि लोकतंत्र में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपालिका आदि कैसे काम करती हैं और उम्मीद जताई कि छात्राएं विधानसभा की कार्यवाही देखकर एक नया अनुभव लेकर जाएंगी।  मुख्यमंत्री ने छात्राओं से लोकतंत्र की प्रणाली के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं को लोकतंत्र में विधायिका, न्यायपालिका, कार्यपलिका आदि कैसे कार्य करते हैं, के सम्बन्ध में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

School Education Uttarakhand: जीजीआईसी हल्द्वानी में प्रधानाचार्या और शिक्षिका के विवाद में आया नया मोड़, शिक्षक संघ के हस्तक्षेप के बाद शिक्षिका का अटैचमेंट हुआ रद्द, जांच पूरी होने तक प्रभारी प्रधानाचार्य से हटा प्रभार

Image
    जीजीआईसी हल्द्वानी की प्रधानाचार्या और एक शिक्षका के बीच विवाद और इसके बाद शिक्षिका के दूसरे विद्यालय में अटैक करने की खबरें जहां सोशल मीडिया पर वायरल होती रही वहीं राजकीय शिक्षक संघ के विरोध और हस्तक्षेप के बाद विभाग ने आज शिक्षिका के अटैचमेंट के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। दूसरी ओर इस मामले में विद्यालय की प्रधानाचार्या को जांच पूरी होने तक प्रधानाचार्य प्रभार से हटा दिया गया है। राजकीय शिक्षक संघ ने विद्यालय में पूर्णकालिक प्रधानाचार्य की तैनाती की मांग की है।     राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में प्रधानाचार्य और शिक्षिका की हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षिका को जांच पूरी होने तक दूसरे विद्यालय में अटैक करने का आदेश जारी किया था। विद्यालय की प्रधानाचार्य और शिक्षिका के बीच विवाद चल रहा था और इसी क्रम में फोन से वीडियो बनाने पर दोनों में छीनाझपटी शुरू हो गई। स्कूल परिसर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में ये सब रिकॉर्ड हो गया। किसी ने इस वीडियो के साथ एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। व्

School Education Uttarakhand: राजकीय इंटर कॉलेज व बालिका इंटर कॉलेजों का होगा एकीकरण, डाइट में तैनात शिक्षकों की भी मूल विद्यालयों में होगी वापसी, शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश

Image
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिए अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें राजकीय इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कालेजों का एकीकरण एवं डायट नियमावली समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने डायट में तैनात शिक्षकों को उनके मूल विद्यालयों में वापस भेजने को भी कहा है ताकि विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।    शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्रदेश में संचालित डायट संस्थानों की सेवा नियमावली को भारत सरकार के मानकों के अनुरूप बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही उन्होंने डायट में तैनात शिक्षकों को उनके मूल विद्यालयों में वापस भेजने को कहा ताकि विद्यालयों में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।  एक चीज, जो बदल देगी आपकी दुनिया, देखने के लिए यहां करें टच    डॉ रावत ने बताया कि कम छात्र संख्या वाले राजकीय इंटर कालेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों का एकीकरण किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न जनपदों से कई विद्

Road Safety: डायट नई टिहरी में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम पर तीन दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन, डीएलएड प्रशिक्षुओं ने जन-जागरूकता रैली निकालकर सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

Image
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान DIET नई टिहरी में तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुई। कार्यशाला में एससीईआरटी द्वारा विकसित सड़क सुरक्षा नियमों पर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण साहित्य के 9 मॉड्यूल पर प्रत्येक विकासखंड से प्रारंभिक शिक्षा के पांच शिक्षकों के साथ ही संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण  दिया गया।       नई टिहरी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के दिशा निर्देशों पर तीन दिवसीय कार्यशाला में सड़क सुरक्षा आवश्यकता एवं महत्व, सड़क संकेतक, यातायात की नियम, सड़क के प्रकार तथा अंकन ,वाहन चालकों के लिए सावधानियां ,दुर्घटना कारण एवं बचाव, कर्तव्य एवं प्रयास, मोटर वाहन अधिनियम 1988 संशोधन 2019 वाहन पंजीयन एवं चालक लाइसेंस, सड़क सुरक्षा शपथ तथा विद्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य योजना का निर्माण एवं क्रियान्वयन, यातायात के नियमों का पालन न करने पर संशोधित दंड प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। कार्यशाला की द्वितीय दिवस पर ARTO विनोद कुमार, वाहन प्रवर्तन अधि

Uttrakhand school education: विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड, सत्रांत लाभ हेतु आवेदन पत्र और आवश्यक प्रपत्र यहां से करें डाउनलोड

Image
Uttrakhand school education: विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड, सत्रांत लाभ हेतु आवेदन पत्र और आवश्यक प्रपत्र यहां से करें डाउनलोड Download PDF format देशभर के 35 शिक्षकों के साथ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल के शिक्षक सुशील डोभाल का 'नवाचारी शिक्षा रत्न 2023' के लिए हुआ चयन

Uttarakhand News: उत्तराखंड भाषा संस्थान ने की वर्ष 2023 के साहित्य गौरव सम्मान की घोषणा, साहित्यकार बटरोही को सुमित्रानंदन पंत साहित्य गौरव सम्मान और कथा साहित्य के लिए डॉ. सुशील उपाध्याय को मिलेगा शैलेश मटियानी सम्मान

Image
 उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा वर्ष 2023 के साहित्य पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इस बार दीर्घकालीन साहित्य सृजन के लिए साहित्यकार बटरोही को सुमित्रानंदन पंत साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। कथा साहित्य के लिए डॉ. सुशील उपाध्याय को शैलेश मटियानी सम्मान दिया जाएगा।      उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा जारी किए गए विवरण के अनुसार 10 विभिन्न श्रेणियां में प्रदेश के साहित्यकारों को साहित्य गौरव सम्मान के लिए चुना गया है। इन सभी साहित्यकारों को 21 फरवरी को देहरादून में होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाषा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी अवसर पर संस्थान की पत्रिका केदार मानस का विमोचन किया जाएगा, जिसका संपादन पूर्व कुलपति प्रो. सुधा पांडेय ने किया है। देशभर के 35 शिक्षकों के साथ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल के शिक्षक सुशील डोभाल का 'नवाचारी शिक्षा रत्न 2023' के लिए हुआ चयन      उत्तराखंड भाषा संस्थान की निदेशक स्वाति एस.भदौरिया के अनुसार, दीर्घकालीन उत्कृष्ट साहित्य सृजन पुरस्कार के लिए जाने-माने साहित्यकार

Education News: उत्तराखंड शासन ने मूल्यांकन केंद्रों की भूमिका पर उठाया सवाल, दिए कार्रवाई के निर्देश,

Image
उत्तराखंड शासन ने राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को शैक्षणिक सत्र नियमित करने एवं केंद्रीयकृत परीक्षा मूल्यांकन प्रणाली के संबंध में निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सेमेस्टर आधारित आगामी परीक्षाफल को अनिवार्य रूप से एबीसी आईडी के साथ क्रेडिट मैपिंग करते हुए प्रकाशित किया जाए। काम में लापरवाही पर उन्होंने संबंधित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।    शिक्षा सचिव ने कहा, राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में समयबद्ध रूप से परीक्षा संचालन एवं शैक्षणिक सत्र को नियमित करने के उद्देश्य से समयबद्ध परीक्षा परिणाम के लिए केंद्रीयकृत परीक्षा मूल्यांकन व्यवस्था समर्थ ई जीओवी को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। उन्होंने कहा, स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए केंद्रीयकृत परीक्षा मूल्यांकन व्यवस्था को लेकर जनपदवार चिन्हित एवं चयनित मूल्यांकन केंद्रों की अहम भूमिका रही है, लेकिन कुछ केंद्रों की ओर से संतोषजनक काम नहीं किया जा रहा है।

देशभर के 35 शिक्षकों के साथ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल के शिक्षक सुशील डोभाल का 'नवाचारी शिक्षा रत्न 2023' के लिए हुआ चयन,

Image
सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र  टिहरी गढ़वाल जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के शिक्षक सुशील डोभाल सहित देशभर के 35 शिक्षकों का शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न 2023 के लिए चयन हुआ है। विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत और निदेशक विद्यालय शिक्षा एमएस बिष्ट सहित अनेक विभागीय अधिकारियों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उनके चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बताई दी हैं। यह सम्मान समारोह देश के सबसे बड़े नवाचारी शिक्षकों के समूह से जुड़े छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षकों द्वारा आयोजित किया गया है।     सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़े शिक्षकों के सबसे बड़े स्वप्रेरित नवाचारी समूह छत्तीसगढ़ के प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा है चयन के विभिन्न मापदंडों को पूरा करने वाले देश भर के कुल 35 शिक्षकों को राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न 2023 के लिए अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। जबकि इसके साथ ही राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य के 48 शिक्षकों का भी राज्य नवाचारी शिक्षा रत्न के लिए च

School Education Uttarakhand: उत्तराखंड शासन ने 24 खंड शिक्षा अधिकारियों को उप शिक्षा निदेशक पदों पर दी पदोन्नति,

Image
विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा के अधीन खण्ड शिक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत 24 अधिकारियों की उप शिक्षा निदेशक (वेतनमान 78800-209200, लेवल-12) के रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति की गई है। 

Uttarakhand News:शर्मनाक: यहां प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक ही निकले घूसखोर, विजिलेंस टीम ने ₹10000 की रिश्वत लेते हुए कर लिया गिरफ्तार

Image
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक प्राथमिक विद्यालय में  प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को रिश्वतखोरी में लिप्त होने की खबर सामने आ रही है। यहां काशीपुर में प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा कलां में तैनात प्रिंसिपल और सहायक टीचर को विजिलेंस की टीम ने 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।     उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में  विजिलेंस टीम ने सीआरसी काशीपुर ब्लॉक में नियुक्त प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक को 10,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। विजिलेंस हल्द्वानी सेक्टर के डिप्टी एसपी अनिल सिंह मनराल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री न० 1064 पर शिकायत अकित करायी गयी, कि सीआरसी काशीपुर ब्लॉक जो राजकीय प्राईमरी पाठशाला बासखेड़ा काशीपुर में स्थित है, में नियुक्त प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा एवं सहायक अध्यापक अंकुर प्रताप काशीपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राइवेट स्कूलो में चेकिंग के दौरान उनके स्कूल में मेंटेन की जाने वाले रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर ना भेजने के एवज़ में 10,000 (दस हजार रूपये) की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत

School Education Uttrakhand: निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर उत्तराखंड शासन ने 16 खंड शिक्षा अधिकारियों की किए ट्रांसफर

Image
School Education Uttrakhand: निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर उत्तराखंड शासन ने 16 खंड शिक्षा अधिकारियों की किए ट्रांसफर

Shailesh Matiyani Uttrakhand Teachers Award: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कंचन बाला उनियाल सहित 17 शिक्षकों का शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2023 के लिए हुआ चयन।

Image
शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2023 के लिए टिहरी जिले के मॉडर्न प्राइमरी स्कूल तपोवन की नवाचारी शिक्षिका कंचन बाला उनियाल सहित राज्य में शिक्षा के उन्नयन और गुणात्मक सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 शिक्षकों का शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए चयन हुआ है। प्रारंभिक शिक्षा से 11 शिक्षकों, माध्यमिक से पांच शिक्षकों और प्रशिक्षण संस्थान से एक शिक्षक का इस वर्ष शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चयन हुआ है।    उत्तराखंड शासन के माध्यमिक शिक्षा अनुभाग से जारी निर्देशों में कहा गया है कि शैलेश मैटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए राज्य स्तरीय चयन समिति की 10 दिसंबर 2023 को संपन्न हुई बैठक के क्रम में शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर महामहिम राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति प्रदान की है। राज्य में शिक्षा के उन्नयन और गुणात्मक सुधार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सत्र शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है। चयनित हुए शिक्षकों में 11 प्रारंभिक शिक्षा, पांच माध्यमिक शिक्षा और एक प्रशिक्षण संस्थान से शामिल है। चयनित हुए सभी शि

DIET Roorkee: डाइट रुड़की में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएलएड प्रशिक्षुओं ने जन-जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटकों के जरिए दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

Image
DIET Roorkee: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) रुड़की में भारत सरकार के निर्देशों पर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया। कार्यक्रम के तहत संस्थान में अध्यनरत प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने रामनगर क्षेत्र में जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।   जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में बुधवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य एवं हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि देशभर में आए दिन सड़क हादसों में बढ़ोतरी एक गंभीर चिंता का विषय है। इसकी एक खास वजह लोगों के द्वारा सड़क नियमों का सही तरह से पालन न किया जाना भी है। इस इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है, ताकि आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के आंकड़े को कम किया जा सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के डीएलएड प्रशिक्षण ऑन द्वारा जन जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भ

Fairwell celebration: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में वर्ष 2024 के बोर्ड परीक्षार्थियों का शानदार विदाई समारोह

Image
जनपद टिहरी गढ़वाल की अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज जाखनीधार में 2024 की बोर्ड परीक्षा में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं का शानदार ढंग से विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सीएस असवाल ने छात्र छात्राओं को जीवन में कठोर परिश्रम और ईमानदारी से कार्य करते हुए समाज में अपना सर्वोच्च योगदान देने की अपील की है। कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिए टच करें    विद्यालय की परंपरा के अनुसार कक्षा ग्यारहवीं की विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रशासन से अपनी सीनियर्स की विदाई समारोह का आयोजन करने का अनुरोध किया था। विद्यालय द्वारा सोमवार को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य सीएस असवाल की कहा है कि शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए छात्रों को तैयार करने और आकार देने में लम्बा समय लगता है और इस दौरान शिक्षक भी छात्रों के साथ बहुत कुछ सीखते हैं और अनुभव करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन में सत्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ ऊंचे आदर्श स्थापित करने और समाज को अपना उचित योगदान देने की अपील की है।      कार्यक्रम में विद्याल

Teacher's Training: विकासखंड जाखणीधार में गणित, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र प्रवक्ताओं का सेवारत प्रशिक्षण हुआ संपन्न

Image
टिहरी जिले के विकासखंड जाखणीधार के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में इंटर कॉलेज प्रवक्ताओं का छह दिवसीय सेवारत प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन विभिन्न इंटर कॉलेज के अंग्रेजी और अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ताओं ने अपने क्रियात्मक शोध प्रस्तुत किए।      समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के निर्देशों पर टिहरी जिले के विकासखंड जाखणीधार के राजकीय इंटर कॉलेज बड़कोट में गणित, अंग्रेजी और अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ताओं का छह दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ है। इस दौरान विभिन्न इंटर कॉलेज से आए प्रवक्ताओ ने सूचना और संचार प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न मॉडल्स पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रवक्ताओं ने अपने-अपने शिक्षण विषय पर क्रियात्मक शोध तैयार करते हुए उनका प्रस्तुतीकरण किया।  शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित वेव पत्रिका 'हिमवंत' के समूह में जुड़ने के लिए टच करें।    इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर और राजकीय इंटर कॉलेज राधूधार के प्रधानाचार्य विशेष कुमार चौरसिया सहित भूपेंद्र

Inspire Award Manak: नरेंद्र नगर में दो दिवसीय इंस्पायर अवार्ड राज्य स्तरीय प्रदर्शनी और प्रतियोगिता SLEPC शुरू, मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बाल वैज्ञानिकों का खूब बढ़ाया उत्साह

Image
नरेंद्रनगर के पालिका मैदान में 2 दिवसीय 11वीं राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल, एनसीईआरटी की निर्देशक वंदना गर्व्याल, अपर निदेशक ए के नौडियाल, संयुक्त निदेशक आशा पैन्यूली, नि-वर्तमान पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार व मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।    इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता को स्कूली बच्चों में इनोवेशन और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देने वाला बताया और कहा कि आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं। मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रदेश के होनहार बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का कोई भी बड़ा सा बड़ा लक्ष्य कर्मठ, संघर्षशील और काम के प्रति समर्पण से भरपूर व्यक्तित्व की हिम्मत से बड़ा नहीं हो सकता।      वन मंत्री उनियाल ने कहा कि देश के कम उम्र के विद्यार्थियों को विज्ञान अध्ययन एवं अनुसंधान के प्रति उनकी रुचि आकर्षित करने व इस क्षेत्र में

Haldwani Violence Live: अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल के बाद शहर में लगा कर्फ्यू, पुलिस की फायरिंग में एक की मौत की सूचना

Image
गुरुवार शाम को हल्द्वानी के  बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल हो गया। जिसके बाद प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए। एक को गोली लगने की सूचना है। प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है हिंसा को देखते हुए दूसरे जिलों की पुलिस फोर्स भी हल्द्वानी पहुंची है। एसएसपी भी इस मामले की ब्रीफिंग कर रहे हैं। पूरे क्षेत्र में हर चौराहे और गली में पुलिस को तैनात किया जा रहा है।   हल्द्वानी में कल स्कूल बंद रहेंगे बनभूलपुरा में हुए बवाल को देखते हुए हल्द्वानी में शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बनभूलपुरा में हुए हंगामे के मद्देनजर नौनिहाल और स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

Mukhyamantri Medhavi Chhatra Protsahan Yojana: उत्तराखंड मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

Image
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत छात्र छात्राओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए Mukhyamantri Medhavi Chhatra Protsahan Yojana मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के माध्यम से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के मेधावी छात्र छात्राओं को 600 रु से 1200रु प्रतिमाह छात्रवृति दी जाती है। ताकि छात्रों को आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी शिक्षा को बीच में छोड़ने की आवश्यकता ना पड़े। इस योजना के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को आगे पढ़ें। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य उत्तराखंड सरकार द्वारा Mukhyamantri Medhavi Chhatra Protsahan Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करना एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को इस योजना के माध्यम से प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इस योजना के संचालन से राज्य में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार किया जा सकेगा। साथ ही छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाने में भी

Uniform Civil Code: उत्तराखंड ने रचा इतिहास, विधानसभा में ध्वनीमत से पास हुआ समान नागरिक संहिता बिल

Image
Uttarakhand Uniform Civil Code Bill: विधानसभा में बिल को लेकर चर्चा हुई वहीं, इसके बाद सीएम का संबोधन हुआ। शाम को यूसीसी बिल ध्वनिमत से पास कर दिया गया। उत्तराखंड ने आज इतिहास रच दिया। विधानसभा में चर्चा के बाद आज समान नागरिक संहिता का बिल पास हो गया। दिनभर विधानसभा में बिल को लेकर चर्चा हुई वहीं, इसके बाद सीएम का संबोधन हुआ। शाम को यूसीसी बिल ध्वनिमत से पास कर दिया गया। इसके साथ ही उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अब इस बिल को राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। साथ ही आंदोलनकारियों के आरक्षण का बिल भी सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

School Education Uttarakhand: टिहरी जिले के इस स्कूल में शिक्षिका का बिगड़ा स्वास्थ्य और कुछ ही पलों में तोड़ दिया दम, परिजनों में मचा कोहराम, छात्रों और अभिभावकों में व्याप्त हुई शोक की लहर

Image
टिहरी जिले के विकासखंड देवप्रयाग के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्यूडी में कार्यरत सहायक अध्यापिका रेनू सिंह का गत दिवस विद्यालय में ही हार्टअटैक आने से निधन हो गया। शिक्षिका की असमय मृत्यु से जहां परिवार में कोहराम मचा है वही विद्यालय के छात्र और अभिभावक भी  गमगीन हैं।     मिली जानकारी के मुताबिक देवप्रयाग विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्युडी में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत शिक्षिका रेनू सिंह रोज की भांति विद्यालय पहुंची थी किंतु लगभग 10:30 बजे सुबह उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। खबर मिलने पर शिक्षिका के पति सहित आज पड़ोस के विद्यालयों के सभी शिक्षक और ग्रामीणों की मदद से उन्हें 108 वाहन से श्रीकोट अस्पताल पहुंचाया गया, किंतु चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा, हालांकि प्रथम दृष्टया चिकित्सकों ने इसे हृदयघात के कारण मौत का मामला माना है। शिक्षिका के निधन से जनपद के शिक्षकों में जहां शोक की लहर व्याप्त हुई है वहीं दिवंगत शिक्षिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

School education Uttarakhand: माध्यमिक विद्यालयों में विशेष शिक्षकों के 285 पद होंगे सृजित : डॉ. धन सिंह रावत

Image
Himwant Educational News: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि सरकार विशेष शिक्षा के अंतर्गत शिक्षकों के 285 पद सृजित करने जा रही है। इसके अलावा प्राथमिक संवर्ग में विशेष शिक्षा के 480 पदों पर भर्ती प्रकिया चल रही है।  राष्ट्रीय दृष्टिबाधित व्यक्ति सशक्तीकरण दिव्यांगजन संस्थान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में उन्होंने यह बात कही।    उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (यूसर्क) के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा, घर-घर हर दिव्यांग व्यक्ति तक सही शिक्षा पहुंचे इसके लिए सरकार प्रयासरत है। हर दिव्यांगजन को शिक्षा के साथ रोजगार भी मिले, इसके लिए कौशल शिक्षा विभाग आगे बढ़कर काम कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली निर्मला देवी सहित कई अन्य दिव्यांगजनों को सम्मानित किया। विभागाध्यक्ष शिक्षाशास्त्र डॉ. डीएस फरस्वाण ने आधुनिक शिक्षा में विशेष शिक्षा के महत्व को बताते कहा, शिक्षा पर हर व्यक्ति का अधिकार है। विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों के शिक्षण के लिए नई तकनीकी का प्रयोग

Child Centric Disaster Risk Reduction and School Safety पर आधारित प्रशिक्षण मॉड्यूल्स के वीडियो यहां देखें

Image
Child Centric Disaster Risk Reduction and School Safety पर आधारित प्रशिक्षण मॉड्यूल्स के वीडियो यहां देखें।     Sushil Dobhal, Editor 'Himwant'  राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) और उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल (ATI Nainital) के संयुक्त तत्वाधान में 29 जनवरी 2024 से 2 फरवरी 2024 तक Child Centric Disaster Risk Reduction विषय पर चार दिवसीय प्रशिक्षण और एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड राज्य के विभिन्न विभागों के 35 अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम और कार्यशाला पर आधारित प्रशिक्षण मॉड्यूल्स के वीडियो यहां सभी हितधारकों की सुविधा के लिए प्रस्तुत कर रहा हूं। कृपया इस लिंक को सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ साझा करें और अपने विचार और सुझाव पोस्ट के अंत में अवश्य कमेंट करें।  शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित वेव पत्रिका 'हिमवंत' के समूह में जुड़ने के लिए टच करें। Module-1 Disaster Risk Reduction- इस लर्निंग मॉड्यूल का उद्देश्य शिक्षकों और अभिभावकों को आपदा के रिस्क को कम करने के तरीके और स्कूल सेफ्टी की मूल अवधारणाओं से अवगत कराना है।

DIET New Tehri: डायट नई टिहरी में पांच दिवसीय ग्रेविटी आर्ट कार्यशाला का हुआ आयोजन, प्रतिभागी शिक्षकों ने संस्थान की दीवारों पर चित्रों के माध्यम से उकेरी अपनी भावनाएं

Image
जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में पांच दिवसीय ग्रेविटी आर्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के राजकीय प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के कला अध्यापक तथा संस्थान के  प्रथम सेमेस्टर के डीएलएड  प्रशिक्षुओं  द्वारा प्रतिभा किया गया। प्रतिभागियों द्वारा संस्थान की बाह्य तथा आंतरिक दीवारों पर विभिन्न शैली में आकर्षक चित्रकारी की है।    पांच दिवसीय ग्रेविटी आर्ट कार्यशाला का आयोजन  करते हुए डायट नई टिहरी की टीम ने संस्थान के बाह्य और आंतरिक दीवारों पर प्रतिभागियों से उत्तराखंड की लोक कला, एपण, बरली कला  के साथ-साथ उत्तराखंड के वाद्य यंत्र, नृत्य के चित्रांकन, चिपको आंदोलन व नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न आयामों को चित्रांकन द्वारा दर्शाया गया। यह कार्य डायट के बहुउद्देशीय हाल के अंदर तथा संस्थान की बाहरी दीवारों पर किया गया। नई टिहरी में कड़ाके की ठंड के बीच भी सभी अध्यापकों छात्र अध्यापकों द्वारा उत्साह के साथ कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के दौरान संस्थान में स्थानांतरण होकर आए संस्थान की नई प्राचार्य हेमलता भट्ट द्वारा  सभी छात्र व अध्यापकों की इस क्रिएटिवि