Posts

Showing posts from November, 2023

Rajkiy Shikshak Sangh Uttrakhand: संघ की शक्ति पर बनाए रखें भरोसा, शीघ्र होगा शिक्षकों की मांगों का निराकरण, प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर दी आंदोलन की प्रगति की जानकारी

Image
Himwant Educational News: राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षकों को आंदोलन के सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने और शीघ्र समाधान निकलने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि राजकीय शिक्षक संघ लगातार उच्चाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर शिक्षकों की सभी मांगों के समाधान के लिए प्रयासरत है और इसके लिए उच्च अधिकारियों से कुछ मांगों को लेकर सकारात्मक आश्वासन भी मिले हैं। प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री रमेश पैन्यूली के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए कहा है कि    "सम्मानित साथियों सादर प्रणाम ।जैसा कि सुबह अवगत कराया गया था कि व्यस्तता के कारण माननीय मुख्यमंत्री जी और महानिदेशक जी कल ही राजधानी आये हैं और आज ही तत्क्रम में महानिदेशक जी ने सांयकाल छः बजे मुझे और महामंत्री जी को बुलाया और माननीय मंत्री शिक्षा जी के साथ सहमति बने बिन्दु पर प्रगति बताई ।1-पदोन्नति के संदर्भ में विभाग ने ट्रिब्युनल में विशेष याचिका दाखिल की है जिसकी निर्धारित तिथि अभी नहीं मिली संभवतः यथाशीघ्र मिलेगी और रिज़ल्ट

Rajkiy Shikshak Sangh Uttrakhand: राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन के भड़काने के बन रहे हैं आसार, शिक्षक संघ की चेतावनी- शिक्षकों का वेतन रोका तो होगा पूर्ण कार्य बहिष्कार, आग में घी डालने का काम न करें अधिकारी

Image
School Education Uttarakhand: राजकीय शिक्षक संघ द्वारा इन दिनों चलाए जा रहे शैक्षिक सत्याग्रह आंदोलन के अब उग्र होने के आसार बन रहे हैं। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि कुछ खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों के वेतन आहरण में जानबूझकर अडंगा लगा कर आज में घी डालने का काम कर रहे हैं। शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामसिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली ने बृहस्पतिवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी को एक ज्ञापन भेजकर आंदोलन के किसी भी शिक्षक का नवंबर माह का वेतन रोकने या उत्पीड़न करने पर पूर्ण बहिष्कार का फैसला लेने की चेतावनी दी है।    संगठन के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल के अनुसार संगठन 17 नवम्बर से शैक्षिक सत्याग्रह पर है। जिसके तहत विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्यभार देख रहे शिक्षकों ने प्रभार छोड़ दिया है। साथ ही सभी राजकीय शिक्षकों ने ऐलान कर दिया है कि वह शिक्षण के अतिरिक्त अब कोई कार्य नहीं करेंगे। प्रभारी प्रधानाचार्यों ने खंड शिक्षा अधिकारी को इस्तीफा सौंप दिया है। निदेशक को भेजे गए पत्र में शिक्षकों की समस्याओं का अभी तक निस्तारण न होने

Himwant Educational News: 33 वर्षो की सराहनीय सेवाओं के बाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली की प्रधानाध्यापिका उमा श्रीवास्तव हुई सेवानिवृत, दर्जनों शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने दी विदाई।

Image
Himwant Educational News: राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सतपुली की प्रधानाध्यापिका उमा श्रीवास्तव शासकीय सेवा में 33 वर्षों की सराहनीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुई हैं। उनकी सेवानिवृत्ति पर बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाओं अभिभावक और स्कूल की छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।    हिमवंत वेब पत्रिका में हमारे वरिष्ठ सहयोगी और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुरासी के प्रधानाचार्य विभोर कुमार भट्ट ने प्रेस नोट के जरिए बताया कि 1990 में जीजीआईसी, बीरोंखाल में गृहविज्ञान की प्रवक्ता के रूप में राजकीय सेवा शुरू करने वाली उमा श्रीवास्तव 33 साल की शानदार सेवा के बाद विभाग से सेवानिवृत्त हुई हैं। सेवाकाल में उन्होंने राज्य के विभिन्न स्कूलों में सेवाएं दी। गुरूवार को उनकी सेवानिवृत्ति पर साथी शिक्षक/शिक्षिकाओं और स्कूल की छात्राओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए समर्पित वेब पत्रिका 'हिमवंत' के whatsapp Group से जुडें      इस मौके पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने कहा की सेवा काल में उन्हें अनेक शिक्षकों अधिकारियों अभिभावकों और विद्यार्थियो

Uttarakhand: राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारी के 1455 पदों पर भर्ती का शानदार मौका, जानें कब शुरू होंगे आवेदन और क्या होगी आवेदन की पूरी प्रक्रिया

Image
Himwant Educational News: चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारी पदों पर बंपर भर्ती खुली है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 1455 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 12 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जाएंगे। इन पदों पर वर्षवार मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।     चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की सचिव एवं अपर सचिव गरिमा रौंकली ने नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती के लिए आदेश जारी किए। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राजकीय मेडिकल कॉलेज दून, श्रीनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा के अलावा स्टेट कैंसर संस्थान हल्द्वानी में खाली नर्सिंग अधिकारी के 1455 खाली पदों पर भर्ती होगी। प्रदेश सरकार ने एक बार के लिए नर्सिंग अधिकारी पदों की भर्ती वर्षवार मेरिट आधार पर चलने का निर्णय लिया। इसके लिए शासनादेश जारी हो चुका है। आवेदन की अंतिम तिथि एक जनवरी   कुल पदों में 288 पद अनुसूचित जाति, 211 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 59 पद अनुसूचित जनजाति, 211 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जबकि 753 पदों पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। बोर्ड की ओर से जारी विज्

Inspire Award MANAK DLEPC: टिहरी जिले में Inspired Award DLEPC दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगी आयोजित, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने दिए यह निर्देश,

Image
Inspire Award MANAK DLEPC: इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में DLEPC का आयोजन दिसंबर के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत गत वर्ष चयनित जनपद की 208 बाल वैज्ञानिकों के नवाचारों और प्रोटोटाइप की प्रदर्शनी और प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों उप शिक्षा अधिकारियों और चयनित छात्र-छात्राओं की संस्था अध्यक्षों को Inspire award MANAK DLEPC के लिए चयनित छात्रों की प्रोटोटाइप तैयार करवाते हुए अनिवार्यता कार्यक्रम में प्रतिभा करवाने के निर्देश दिए हैं।      टिहरी जिले में Inspire award MANAK कार्यक्रम के अंतर्गत गत वर्ष 2022-23 में कल 208 छात्र-छात्राओं का जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड-मानक प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता (DLEPC-2023) के लिए चयन हुआ था। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को प्रोटोटाइप तैयार करवाने के लिए ₹10000 की इंस्पायर अवार्ड राशि प्रदान की जाती है। इस धनराशि से नवरी छात्र अपने इतिहास के अनुरूप प्रोटोटाइप तैयार करते हैं। सभी चयनित विद्यार्थियों को इं

NIOS DElEd: सुप्रीम कोर्ट का फैसला, एनआईओएस डीएलएड डिप्लोमा धारक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से होंगे बाहर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया उच्च न्यायालय का फैसला, एनआईओएस डीएलएड धारकों को शीर्ष अदालत ने दिया झटका

Image
NIOS DElEd: एनआईओएस डीएलएड को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने बड़ा निर्णय दिया है। एनआईओएस डीएलएड डिप्लोमा धारक नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते। जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान NIOS से 18 माह का डीएलएड डिप्लोमा पाठ्यक्रम 2 साल के रेगुलर डिप्लोमा के बराबर नहीं है। शीर्ष अदालत ने कहा है कि सभी तथ्यों से जाहिर होता है कि एनआईओएस से 18 माह डीएलएड डिप्लोमा को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद NCTE ने शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता के रूप में मान्यता नहीं दी है। सुप्रीम कोर्ट इस फैसले से एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड डिप्लोमा धारक नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते।   जस्टिस बीआर गवई और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ ने नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ उत्तराखंड सरकार और जयवीर सिंह व अन्य की ओर से दाखिल विशेष अनुमति याचिका को स्वीकार करते हुए यह फैसला दिया है। पीठ ने उच्च न्यायालय के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें कहा गया था कि एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड डिप्लोमा पाठ्यक्रम 2 साल के डिप्लोमा

Uttarkashi Tunnel Rescue Live: ऑपरेशन हुआ कामयाब, सभी 41 मजदूर निकल गए टनल से बाहर, बाहर निकाले गए सभी मजदूरों का हो रहा है मेडिकल परीक्षण, ग्रीन कॉरिडोर से पहुंचाया जाएगा अस्पताल, टनल के बाहर जश्न का माहौल, मोदी और धामी के पक्ष में जमकर लग रहे हैं नारे।

Image
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: ऑपरेशन हुआ कामयाब, सभी 41 मजदूर निकल गए टनल से बाहर, बाहर निकाले गए सभी मजदूरों का हो रहा है मेडिकल परीक्षण, ग्रीन कॉरिडोर से पहुंचाया जाएगा अस्पताल, टनल के बाहर जश्न का माहौल, मोदी और धामी के पक्ष में जमकर लग रहे हैं नारे। शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए समर्पित वेब पत्रिका 'हिमवंत' के whatsapp Group से जुडें 

Uttarkashi Tunnel Rescue Live: आखिर मिल गई कामयाबी, ड्रिल हुई पूरी, खुशी से झूम उठे 41 मजदूर, मेडिकल टीम दाखिल हुई अंदर, कुछ मजदूर आ चुके है बाहर, चिनुक हैलीकॉप्टर तैनात

Image
Himwant Educational News: उत्तरकाशी टनल हादसे में बचाव दल को लेकर बड़ी कामयाबी मिली है। 41 मजदूरों को रेस्क्यू करने के लिए ड्रिल का काम पूरा हो गया है। खबर है की ड्रिल पूरी होने के बाद मेडिकल टीम अंदर दाखिल हुई है और कुछ श्रमिकों को पाइप के जरिए सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया है। टनल के बाहर बड़ी संख्या में लोग फूल मालाओं के साथ सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के स्वागत के लिए खड़े हैं।  चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर चिनूक हेलीकॉप्टर तैनात कर दिया गया है। टीम का कहना है कि अगर किसी भी मजदूर की तबीयत खराब लगेगी तो तुरंत एयरलिफ्ट कर अस्पताल भेजा जाएगा। श्रमिकों के इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में तैयारियां पूरी हो गई हैं। वहीं, सुरंग के पास लोग श्रमिकों के लिए मालाएं लेकर पहुंचे हैं। सूचना है कि कुछ मजदूरों को पाइप से बाहर निकाला गया है। मेडिकल टीम भी सुरंग के अंदर है। कुछ परिजनों को भी वहां बुलाया गया है। मेडिकल टीम मजदूरों का चेकअप कर रही है।  सुरंग के अंदर ड्रिलिंग करने वाली ऑगर मशीन के ऑपरेटर शंभू मिश्रा ने बताया कि 1 बजकर 50 मिनट पर जब पाइप आर-पार ह

PM SHRI Schools Selfie Point: पीएम श्री स्कूलों के लिए ऐसे बनाएं सेल्फी प्वाइंट, प्रधानमंत्री मोदी के साथ आपके स्कूल के बच्चों की सेल्फी, यहां से करें डाउनलोड Selfie Point के लिए Approved designs

Image
PM SHRI Schools Selfie Point,  Approved designs  PM SHRI Schools Selfie Point: पीएम श्री स्कूलों के लिए ऐसे बनाएं सेल्फी प्वाइंट, प्रधानमंत्री मोदी के साथ आपके स्कूल के बच्चों की सेल्फी, यहां से करें डाउनलोड Selfie Point के लिए Approved designs  अधिक जानकारी के लिए यहां टच करें .. Selfie Point designs, Approved by Ministry of education, Govt. Of India PM SHRI Schools Selfie Point,  Approved designs How to make selfie point for PM SHRI Schools - Video अधिक जानकारी के लिए यहां कमेंट करें। How to make selfie point for PM SHRI Schools - Video अधिक जानकारी के लिए यहां कमेंट करें। यहां से डाउनलोड करें Selfie Point के designs   Download PM SHRI School Logo PM Shri Schools: उत्तराखंड के 141 पीएम श्री स्कूलों को मिली केंद्र से पहली किस्त शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए समर्पित वेब पत्रिका 'हिमवंत' के whatsapp Group से जुडें  Sushil Dobhal, Lecturer. Atal Utkrisht Govt Inter College Jakhnidhar Tehri Garhwal Uttarakhand  अधिक जानकारी के लिए यहां कमेंट करें।

U-SET के लिए तुरंत कर लें आवेदन, 20 दिसंबर अंतिम तिथि, 7 जनवरी को आयोजित होगी परीक्षा। 2017 के बाद दूसरी बार आयोजित हो रही है राज्य पात्रता परीक्षा।

Image
U-SET 2024 Himwant Educational News:  उच्च शिक्षित युवा यू-सेट के लिए आज से आवेदन कर सकते है। राज्य गठन के बाद  U-SET दूसरी बार आयोजित होने जा रहा है। उत्तराखंड के महाविद्यालय और विवि में सहायक प्राध्यापकों के पदों के लिए आयोजित होने वाली यू-सेट का जिम्मा कुमाऊं विवि को सौंपा गया है। विवि की ओर से सात जनवरी 2024 को U-SET राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। U-SET आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 24 नवंबर से 20 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। यू-सेट के लिए नियुक्त सदस्य सचिव प्रो. एचसीएस बिष्ट ने बताया कि प्रदेश में यह परीक्षा साल 2017 में आयोजित कराई गई थी। वर्ष 2017 के बाद 2024 में इसे दोबारा कराया जा रहा है। प्रो. बिष्ट ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए नैनीताल, अल्मोड़ा,पंतनगर, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, गोपेश्वर, टिहरी गढ़वाल, श्रीनगर गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और कोटद्वार को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।    परीक्षा के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवार यू-सेट की वेबसाइट h

Medical Education: 12वीं में बायोलॉजी नहीं पढ़ने वाले भी अब बन सकेंगे डॉक्टर, ये है नया नियम, अन्य विषय पढ़ने वाले भी कर सकेंगे MBBS और BDS

Image
National Medical Commission: जिन students ने मुख्य विषयों के रूप में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 10+2 की परीक्षा पास की है, वे भी अब डॉक्टर बन सकते हैं. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के लेटेस्ट दिशानिर्देशों के मुताबिक, उन्हें बस किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 लेवल पर एक अतिरिक्त सब्जेक्ट के रूप में बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी परीक्षा पास करनी होगी.पुराने नियमों के अनुसार बारहवीं कक्षा पास करने के बाद एडिशनल सब्जेक्ट के रूप में बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी या किसी अन्य अपेक्षित सब्जेक्ट की पढ़ाई नहीं की जा सकती थी.     National Medical Commission द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने जरूरी सब्जेक्ट - फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी / बायोटेक्नोलॉजी के साथ-साथ अंग्रेजी - की पढ़ाई की है, यहां तक ​​​​कि बारहवीं कक्षा पास करने के बाद एडिशनल विषय को भी भारत में एमबीबीएस बीडीएस  में एडमिशन के लिए एनईईटी-यूजी परीक्षा में बैठने की अब अनुमति दी जाएगी.    इससे पहले, एक उम्मीदवार को एमबीबीएस या बीडीएस करने के लिए पात्र होने के लिए अंग्रेजी के साथ-साथ ग्यार

Uttarkashi Tunnel Rescue Live: देर रात तक निकाले जा सकते हैं सुरंग में फंसे श्रमिक, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं केंद्र व राज्य सरकार की 19 एजेंसियां

Image
Himwant Educational News: दिवाली के दिन उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में फंसे  41 श्रमिको के आज देर रात तक बाहर आ सकते हैं। रेस्क्यू का आज 12वां दिन है। ऑपरेशन के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी के ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं। देर रात तक निकाले जा सकते हैं श्रमिक ड्रिलिंग के दौरान लंबे पाइप के दबाव से मशीन अपनी जगह से हिल गई है। अभी मशीन का बेस मजबूत किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल मशीन के सामने कोई बाधा नहीं। ऐसे में रात करीब 12 बजे तक राहत भरी खबर आ सकती है।  इगास पर सीएम आवास में होने वाला कार्यक्रम स्थगित रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी के ग्राउंड जीरो पर होने के कारण देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आज शाम होने वाले इगास के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। मातली में बनाया गया अस्थाई सीएम कैंप कार्यालय रेस्क्यू ऑपरेशन के मद्देनजर मातली में अस्थाई रूप से मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बनाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शासकीय कार्य भी प्रभावित न हों और इस ऑपेरशन की बेहतर तरह से मॉनिटरिंग के मद्देनजर यह अस्थाई कैंप का

School Education Uttarakhand: शिक्षा विभाग से एक और बड़ी खबर, 400 शिक्षकों के शीघ्र होंगे अंतरमंडलीय तबादले, शिक्षा महानिदेशालय ने शासन को भेजा प्रस्ताव

Image
Himwant Educational News: School Education Uttarakhand: शिक्षा विभाग से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, राजकीय शिक्षक संघ की पहल पर 400 शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की तैयारी है। शिक्षा महानिदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। धारा 27 के तहत प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो 200 शिक्षक गढ़वाल से कुमाऊं और करीब इतने ही शिक्षक कुमाऊं से गढ़वाल मंडल में ट्रांसफर पा सकेंगे। राजकीय शिक्षक संघ की ओर से पिछले काफी समय से शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादलों की मांग की जा रही थी। शिक्षकों की मांग को देखते हुए शिक्षा महानिदेशालय ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा है। शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए समर्पित वेब पत्रिका 'हिमवंत' के whatsapp Group से जुडें      विभागीय अधिकारियों के मुताबिक तबादलों के लिए सहायक अध्यापक एलटी के दोनों मंडलों से उन शिक्षकों के नाम लिए जाएंगे। जिन शिक्षकों की कम से कम तीन साल की एक मंडल में सेवा पूरी हो चुकी है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की धारा 27 के तहत अनुमति मिलने के बाद इन शिक्षकों के एक से दूसरे मंडल में तबादले हो सकेंग

Uttarakhand: टिहरी जिले में दर्दनाक हादसा, उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर चलती स्कूटी में अचानक लगी आग, जिंदा जली स्कूटी सवार युवती

Image
सांकेतिक दृश्य Himwant Educational News:  उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां नगुण-भवान-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर चलती स्कूटी में अचानक भीषण आग लग गई। इस दौरान हादसे में जिंदा जलकर स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई। मृतक युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।     थत्यूड़ थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। यहां दानगल्ला के पास एक स्कूटी में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और 108 सेवा की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक युवती की जलकर घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि स्कूटी संख्या यूके 07 डीबी-8771 भवान की ओर जा रही थी। जहां पर स्कूटी में आग लगी वहां पर कोई बस्ती नहीं है। स्कूटी भी पूरी तरह से जल चुकी है। बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

School Education Uttarakhand: शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, शिक्षा महानिदेशक के साथ शिक्षक संघ की बैठक में इन मुद्दों पर बनी सहमति, 5400 ग्रेड पे वाले शिक्षक अगले दो दिन में घोषित हो सकते हैं राजपत्रित घोषित, एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति का निकला यह रास्ता

Image
Himwant Educational News:  राजकीय शिक्षक संगठन के द्वारा शिक्षकों की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर बड़ी खबर सामने है, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी की शिक्षक संघ के पदाधिकारियो के साथ बैठक संपन्न हुई है, जिसमें कई मांगों पर सहमति बनी है। 5400 ग्रेड पे के शिक्षकों को राजपत्रित घोषित किए जाने को लेकर 2 दिन के भीतर आदेश जारी करने का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर मंगलवार को ट्रिब्यूनल कोर्ट  में विभाग की ओर से याचिका दायर की जाएगी। इन दो और बिंदुओं पर बनी सहमति शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर शिक्षक संघ को आश्वासन मिला है, जिसके तहत 5400 ग्रेड पे कि शिक्षकों को राजपत्रित घोषित किए जाने को लेकर 2 दिन के भीतर आदेश जारी होने का आश्वासन दिया गया है, तो वहीं अंतरमंडलीय ट्रांसफर किए जाने का भी आदेश दो दिन के भीतर किए जाने का आश्वासन मिला है। इसके साथ ही इसके साथ ही एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन को लेकर मंगलवार को ट्रिब्यूनल कोर्ट  में विभाग की ओर से याचिका दायर की जाएगी। शिक

Uttarakhand: शिक्षा विभाग और राजकीय शिक्षक संघ सामने-सामने, वेतन रोकने के आदेश से बढ़ा शिक्षकों का आक्रोश, 90 फीसदी प्रभारी प्रधानाचार्यों ने छोड़ा प्रभार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Image
Himwant Educational News: उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में आंदोलनरत शिक्षकों का वेतन रोकने और उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश से प्रदेशभर के शिक्षकों में जबरदस्त नाराजगी व्याप्त है। उनका कहना है उनकी पदोन्नति और वरिष्ठता को विभाग उलझाए हुए है।      उधर राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा है की किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ ने कहा, उत्पीड़न करने वाले अधिकारी पर मुकदमा कराया जाएगा। जरूरत पड़ी शिक्षक कार्यबहिष्कार भी करेंगे। उधर, शिक्षा महानिदेशक के आदेश के बाद शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने प्रभार छोड़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ सभी सीईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।    इससे शिक्षा विभाग और शिक्षक आमने-सामने आ गए हैं। पदोन्नति और यात्रा अवकाश बहाल करने सहित 35 सूत्री मांगों के लिए प्रदेश के शिक्षक पिछले 53 दिनों से चरणबद्ध रूप से आंदोलनरत हैं। हालांकि, उनकी कुछ मांगों को विभाग मानने को तैयार है, लेकिन कुछ प्रमुख मांगों पर पेच फंसा हुआ है।     90 फीसदी प्रभारी प्रधानाचार्य छोड़ चुके प्रभार प्रदेश के आंदोलनरत शिक्षकों का प्

School Education Uttarakhand: विद्यालयी शिक्षा विभाग में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के इन प्रवक्ताओं के हुए पारस्परिक स्थानांतरण, 10 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करने के मिले हैं निर्देश

Image
Himwant Educational News: विद्यालय शिक्षा विभाग में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के इंटर कॉलेज में कार्यरत 16 प्रवक्ताओं के पारस्परिक स्थानांतरण हुए हैं। निदेशालय से स्थानांतरित हुए प्रवक्ताओं की सूची जारी करते हुए उन्हें निजी व्यय पर 10 दिनों की भीतर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। Anandam Cariculum: आनंदम पाठ्यचर्या पर जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में नई टिहरी में समीक्षा बैठक आरंभ    अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट के हस्ताक्षरों से निर्गत आदेशों में कहा गया है कि मण्डलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मण्डल पौड़ी तथा अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, कुमाऊँ मण्डल नैनीताल व जनपदों से प्राप्त आवेदनों के क्रम में उत्तराखण्ड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-18 ( 3 ) एवं (5) में उल्लिखित प्राविधानों के अन्तर्गत एवं महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड द्वारा प्रदत्त सहमति के क्रम में निम्नांकित प्रवक्ताओं का उनके नाम के सम्मुख कॉलम 05 में अंकित विद्यालय में निजी व्यय पर पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाता है। पारस्परिक स्थानान्तरण के अन्तर्

Anandam Cariculum: आनंदम पाठ्यचर्या पर जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में नई टिहरी में समीक्षा बैठक आरंभ

Image
Anandam Cariculum: आनंदम पाठ्यचर्या पर जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में नई टिहरी में समीक्षा बैठक आरंभ, क्रमश: Uploading.....

Breaking News: राजकीय शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रभारी प्रधानाकार्यों द्वारा प्रभार छोड़ने पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा हुए सख्त, कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्यवाही के दिए निर्देश, डीजी के निर्देश से शिक्षक संघ में उबाल, प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान की दो टूक- "समस्या का समाधान ढूंढने की बजाय शिक्षकों को न दिखाएं कर्मचारी आचरण नियमावली का भय,

Image
Himwant Educational News: राजकीय शिक्षक संघ के आवाहन पर प्रभारी प्रधानाकार्यों द्वारा प्रभार छोड़ने पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा हुए सख्त, कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्यवाही के दिए निर्देश, डीजी के निर्देश से शिक्षक संघ में उबाल, प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान की दो टूक-  "समस्या का समाधान ढूंढने की बजाय शिक्षकों को न दिखाएं कर्मचारी आचरण नियमावली का भय, बरना सीमाओं का भी कर लेंगे उल्लंघन SBI Clerk Recruitment 2023: SBI में जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) के 8773 पदों पर भर्ती का शानदार मौका, 7 दिसंबर 2023 तक यहां कर लें ऑनलाइन आवेदन

Class XII, Economics MCQ , Micro Economics, Lesson 2 (उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत और मांग )

Image
सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड    प्रिय विद्यार्थियों, आशा करता हूं कि आने वाली बोर्ड परीक्षा और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप बेहतर ढंग से तैयारी कर रहे होंगे। मेरा प्रयास रहता है कि मैं समय-समय पर आप सभी को अर्थशास्त्र विषय से जुड़ी जानकारियां और विशेष रूप से एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित नोट्स और परीक्षा के लिए उपयोगी सामग्री आपको 'हिमवंत' के माध्यम से उपलब्ध करवा सकूं। इसी क्रम में व्यष्टि अर्थशास्त्र के पाठ 2, उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत और मांग पर आधारित कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न यहां आपके साथ साझा कर रहा हूं। यहां दिए गए प्रश्न के सही विकल्प को चुनकर submit करते जाएं। अंत में आपको एक बार सभी प्रश्नों के उनके सही उत्तरों के साथ आपका स्कोर कार्ड भी प्रदर्शित हो जाएगा। इससे आपको सीखने और परीक्षा के लिए तैयारी में सहायता मिल सकेगी। मेरा यह प्रयास आपको कैसा लगा? कृपया अंत में अपना उपयोगी कमेंट अवश्य छोड़ें। Micro Economics, Lesson 2 (उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत और मांग ) Class XII, Economics MCQ , Micro Economi