जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न राजकीय इंटर कॉलेजों में 31 यूके एनसीसी बटालियन हरिद्वार के एएनओ और परेड इंस्ट्रक्टर स्टाफ द्वारा एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार नई टिहरी के एएनओ राजीव उनियाल ने कहा है कि एनसीसी कैडेट्स का अक्टूबर माह में पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें हेडक्वार्टर द्वारा आवंटित संख्या के अनुरूप टिहरी जिले से एनसीसी कैडेट प्रतिभाग करेंगे। 31 यूके एनसीसी बटालियन हरिद्वार द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा, रानीचौरी, मोलधार नई टिहरी, मटियाली, डांगचोरा, पोखरी, रजाखेत, नागदेव पथल्ड, प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी और जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में एएनओ और परेड इंस्ट्रक्टर स्टाफ द्वारा एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत नई टिहरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार में 14 से 18 सितंबर तक एएनओ राजीव उनियाल और परेड इंस्ट्रक्टर स्टाफ द्वारा एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी से परिचय करवाते हुई मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट वेपन, ड्रिल वेटल क्राफ्ट आदि विभिन...