Posts

Showing posts from July, 2023

Uttarakhand Breaking news: पौड़ी से हैरान करने वाली खबर आई सामने, यहां 10वीं के छात्र ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद के सीने में मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Image
Himwant Educational News: उत्तराखंड के पौड़ी  से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां सोमवार को 10वीं में पढ़ने वाले 16 वर्षीय एक छात्र ने खुद को पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली। परिजनों ने घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करवाया। जहां से गंभीर स्थिति में छात्र को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।   छात्र घर का इकलौता बेटा है। उसकी एक बड़ी बहन है। दोपहर में वह घर पर ही था। कुछ देर बाद वह अचानक कमरे में गया और पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद के सीने पर गोली चला दी। बंदूक चलने की आवाज सुनकर परिजन तुरंत कमरे में पहुंचे और उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत में छात्र को ऋषिकेश एम्स रेफर किया है। छात्र ने यह कदम क्यू उठाया इसकी अभी जानकारी नही मिल पाई है। पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है। यह खबर YouTube पर यहां देखें👇 15 August Essay in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर निबंध, 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में कैसे लिखें

Uttarakhand Police constable recruitment: युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल के 1500 पदों पर शीघ्र शुरू होने जा रही है भर्ती

Image
Himwant Educational News: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य में पुलिस कांस्टेबल के 1500 पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। इसके  लिए सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जा रहा है। पुलिस विभाग में कुछ समय पहले एएसआई के नए पद सृजित करते हुए 1700 हेड कांस्टेबल को प्रोन्नति देकर एएसआई बनाया था। जिसके चलते विभाग में अब हेड कांस्टेबल के 1550 पद रिक्त चल रहे हैं। जिनको भरने के लिए मुख्यमंत्री धामी ने कुछ समय पहले एक कार्यक्रम में घोषणा भी की थी।    मौजूदा समय प्रदेश में कांस्टेबलों की काफी कमी महसूस की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के पश्चात अधिकारियों के साथ बैठक कर पदों को भरने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए इसका अभियाचन लोक सेवा आयोग की भेजने के निर्देश दिए हैं। कांस्टेबलों की कमी के कारण रात्रि गश्त की दिक्कत हो रही है तथा इस मानसून सीजन में जगह-जगह पुलिस को राहत कार्य से भी कम पुलिस संख्या बल के चलते जूझना पड़ रहा है। ऐसे में लोक सेवा आयोग से शीघ्र 1500 पदों पर भर्ती होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। यह खब

Uttarakhand news: यहां नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Image
यह खबर YouTube पर देखें Himwant Educational News:  हल्द्वानी के RTO Road स्थित कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा फांसी पर झूल गई। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस व परिजनों को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।     पुलिस के अनुसार, वार्ड 3 जसपुर ऊधमसिंह नगर निवासी विकास कुमार हल्द्वानी में एक लोहे की वर्कशॉप में काम करते हैं। उनकी 18 वर्षीय बेटी अनुष्का आरटीओ रोड स्थित एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। अनुष्का अपनी मां व छोटे भाई के साथ शिव विहार तल्ली बमौरी में किराए के मकान में रहती थी। बीते शनिवार की दोपहर अनुष्का पढ़ाई की बात कहकर अपने कमरे में चली गई। इस दौरान मां कपड़े सुखाने छत पर गई थी। कुछ देर बाद जब वह नीचे आई तो बेटी फंदे पर लटकी थी, उसकी धड़कन चल रही थी। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर परिजन निजी अस

PM Shri Schools: उत्तराखंड के 141 पीएम श्री स्कूलों को मिली केंद्र से पहली किस्त

Image
Himwant Educational News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम में NEP 2020 की तीसरी वर्षगांठ पर पीएम श्री योजना के तहत देश भर के 6207 स्कूलों के लिए 630 करोड़ रुपये जारी किए। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में 141 स्कूलों को पहली किश्त मिली है।  यह खबर YouTube पर देखें    पीएम श्री योजना के अंतर्गत सरकार 2022  23 से लेकर 2026 तक स्कूलों को अपग्रेड करने के लिए 27,360 करोड़ रुपये खर्च करेगी। योजना के अंतर्गत सरकार स्कूलों को नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ अपग्रेड करेगी। ऐसे में भारत सरकार की प्रधानमंत्री श्री योजना स्कूलों को नया रूप देने में एक बड़ी भूमिका निभाने वाली है। 29 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करते समय प्रधानमंत्री श्री योजना की पहली किस्त को जारी किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 भारतीय भाषाओं में 100 पुस्तकों का विमोचन भी किया। यह खबर YouTube पर देखें शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए समर्पित वेब प

SCERT Uttarakhand: स्कूली बच्चे अब 'विरासत' में पढेंगे उत्तराखंड राज्य आंदोलन का इतिहास

Image
Himwant Educational News: उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूलों के छात्र अब राज्य आंदोलन का इतिहास भी पढ़ेंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर विभाग की ओर से विरासत नाम से पुस्तक तैयार की जा रही है। विरासत की पाठ्य सामग्री के लिए राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से जानकारी मांगी गई है।  यह खबर YouTube पर भी देखें  खबर YouTube पर भी देखें NEP 2020 के तहत उत्तराखण्ड के छात्र-छात्राओं को स्थानीय बोली, भाषा की जानकारी के लिए प्राथमिक स्तर पर उन्हें गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी में पढ़ाया जा रहा है। एससीईआरटी की ओर से कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के लिए पुस्तकें तैयार की गई हैं। जबकि माध्यमिक स्तर पर छात्र राज्य के इतिहास, भूगोल, संस्कृति और रीतिरिवाज, प्रमुख त्योहार, मेले, उत्सव, राज्य आंदोलन के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम में राज्य के लोगों की भूमिका और राज्य के प्रसिद्ध लोगों के बारे में पढ़ेंगे। इसके लिए पुस्तक तैयार की जा रही है। राज्य के सभी डायट इस संबंध में ड्राफ्ट तैयार कर एससीईआरटी को देंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा इस पुस्तक को स्कूलों में कक्षा पांचवीं

Commonwealth Youth Awards 2023: उत्तराखंड की श्रुतिका सिलस्वाल सहित चार भारतीयों का राष्ट्रमंडल युवा पुरस्कार 2023 के लिए हुआ चयन, टिहरी के इस शिक्षक दंपती की बेटी है श्रुतिका सिलस्वाल

Image
Himwant Educational News:  उत्तराखंड की श्रुतिका सिलस्वाल सहित चार भारतीयों का राष्ट्रमंडल युवा पुरस्कार 2023 के लिए चयन किया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रमंडल देशों में सामाजिक उद्यम, पर्यावरण, नवाचार तथा मानवाधिकार के क्षेत्र में अच्छे काम के लिए प्रदान किया जाता है।राष्ट्रमंडल युवा पुरस्कारों के लिए सूची में इन चार भारतीयों सहित कुल 50 लोगों के नाम शामिल हैं। 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग वाले ये लोग सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल करने में योगदान देने संबंधी पहलों में शामिल हैं। टिहरी जिले की श्रुतिका के माता-पिता हैं शिक्षक   श्रुतिका  सिलस्वाल यह खबर YouTube पर देखें टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर के निकट बेडधार गांव की मूल निवासी श्रुतिका सिलस्वाल दलाई लामा फेलो है, और वर्तमान समय में उत्तराखंड में ‘सिंपल एजुकेशन फाउंडेशन’ में कार्यक्रम प्रमुख हैं. यह संगठन सरकारी स्कूलों के बच्चों की सहायता करता है। श्रुतिका की माता मीनाक्षी सिलस्वाल राजकीय इंटर कॉलेज नागनी टिहरी, गढ़वाल में विज्ञान शिक्षिका और पिता विनोद सिलस्वाल निजी संस्थान में कॉमर्स के शिक्षक हैं। कॉमनवेल्थ यूथ अवार्ड के लिए

Uttarakhand news: घर से स्कूल के लिए निकली छात्रा हुई लापता, रामनगर के युवक के कब्जे से छुड़ाई, पोक्सो एक्ट में मुकदमा हुआ दर्ज

Image
Himwant Educational News:  एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका गत दिवस घर से स्कूल गई, लेकिन शाम वापस नहीं लौटी। पिता ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने गहन तलाश की और बालिका को रामनगर से एक युवक के कब्जे से छुड़ा लिया। यह मामला द्वाराहाट थानांतर्गत का है। आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार कर लाई और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। छात्रा के पिता ने दी थाने में तहरीर गत शुक्रवार को द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर थाने में दी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री घर से स्कूल के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस से गुमशुदगी दर्ज कर पुत्री की तलाश करने का अनुरोध किया। इस पर थाना द्वाराहाट में एफआईआर पंजीकृत की गई। इसके बाद पुलिस टीम गठित की गई और नाबालिग बालिका की तलाश शुरू हुई। रामनगर के कोसी बैराज के पास से आरोपी गिरफ्तार पुलिस टीम ने साईबर सेल की मदद ली। सुरागरसी-पतारसी करते हुए 24 घंटे के भीतर पता लगाया और नाबालिग बालिका को आज रामनगर के कोसी बैराज के पास 22 वर्षीय युवक अजय सैनी पुत्र सोमपाल निवासी चिलकिया, रामनगर, जनपद नैनीताल के कब्जे से छुड़ाया और आ

NEP 2020: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर India Trade Promotion Organisation का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, उत्तराखंड के सभी स्कूलों में 29 जुलाई को सीधे प्रसारण की व्यवस्था करने के निर्देश

Image
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड, बंशीधर तिवारी Himwant Educational News: महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में 29 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की तृतीय वर्षगांठ पर आयोजित India Trade Promotion Organisation (ITPO) कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दो दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ का उद्घाटन शनिवार को नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी करेंगे। साथ ही शिक्षा मंत्रालय और कुशल एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विभिन्न पहलो पर शुरुआत करेंगे। SCHOOL PRAYER: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल    उत्तराखंड की सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होने वाले India Trade Promotion Organisation (ITPO) कार्यक्रम

School Education Uttarakhand: अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट को शिक्षकों और कार्मिकों ने पौड़ी में दी शानदार विदाई, लोकप्रिय अधिकारी बिष्ट के कार्यों की खूब हुई सराहना

Image
  Himwant Educational News: अपर निदेशक विद्यालयी शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट को स्थानांतरण पर पौड़ी में अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने शानदार विदाई दी है। शिक्षा विभाग में लोकप्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाने वाले बिष्ट लंबे समय तक पौड़ी में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर कार्यरत रहे हैं। शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा उनके सम्मान में आयोजित विदाई समारोह में अनेक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों और आम लोगो ने शामिल होकर उनके कार्यकाल में हुए कार्यों की सराहना की।   मंडलीय अपर निदेशक गढ़वाल, महावीर सिंह बिष्ट का देहरादून स्थानांतरण होने पर गत दिवस पौड़ी में शिक्षकों, कर्मचारियों और प्रशासनिक संवर्ग के अनेक अधिकारियों ने उन्हें यादगार विदाई दी है।अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट शिक्षा विभाग के एक ईमानदार और लोकप्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। अपनी कार्यशैली और व्यवहार को लेकर राज्य मे सैकड़ों शिक्षक, छात्र छात्राएं, अभिभावक और आम लोग उनके प्रसंशक हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी वह विद्यालयों में शैक्षिक नवाचारों के साथ ही नशा मुक्ति, पर्यावरण

School Education Uttarakhand: शिक्षकों के स्थानान्तरण में हुई अनियमितताओं को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने व्यक्त की नाराजगी, विभाग द्वारा समाधान न करने पर संघ उठेगा सख्त कदम, निदेशक विद्यालयी शिक्षा को भेजा चार बिंदुओं का पत्र

Image
Himwant Educational News:  राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ने शिक्षकों के स्थानान्तरण में हुई अनियमितताओं की जाँच को लेकर निदेशक विद्यालय शिक्षा को चार बिंदुओं का पत्र सौंपा है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली कहा है कि शिक्षकों के स्थानांतरण में हुई अनियमिताओं को लेकर राजकीय शिक्षक संघ गंभीर है और विभाग द्वारा शीघ्र निस्तारण न के जाने पर शिक्षक शिक्षक संघ द्वारा सख्त निर्णय लिया जाएगा। संघ के प्रांतीयअध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही शिक्षा मंत्री से मुलाकात की जाएगी। शिक्षकों और शिक्षार्थियों के लिए समर्पित वेब पत्रिका 'हिमवंत' के whatsapp Group से जुड़े     निदेशक विद्यालयी शिक्षा को भेजें पत्र में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड की प्रान्तीय कार्यकारिणी  ने कहा है की बिगत कुछ दिन पूर्व निदेशक एवं अपर निदेशक (मा०शि०) द्वारा संगठन को मौखिक आश्वासन दिया गया था कि स्थानान्तरण सम्बन्धी जितने भी प्रत्यावेदन निदेशालय को प्राप्त हुए हैं. उनका यथाशीघ्र प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी तरीके से निस्तारण किया जाएगा। किन्तु

Uttarkashi School Education: स्कूल की नई बिल्डिंग में बैठते ही बेहोश होने लगी एक के बाद एक छात्राएं, 39 छात्राएं करने लगी अजीबोगरीब हरकतें, शिक्षकों और अभिभावकों में मची अफरातफरी

Image
Himwant Educational News: उत्तरकाशी जिले में धौंतरी क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कमद में एक सप्ताह बाद बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन यहां स्कूल के नए भवन में बैठते ही एक के बाद एक छात्रा बेहोश होने लगीं। बुधवार को भी कुछ बच्चे  बेहोश हुए थे लेकिन आज स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की मौजूदगी में ही एक साथ कई बालिकाएं बेहोश हो गई जबकि कई छात्राएं अजीबोगरीब हरकतें करने लगी। मौके पर माजूद शिक्षकों और अभिभावकों ने छात्राओं को बाहर निकाला और खुले मैदान में ले आए तो वह  वहां भी चीखने चिल्लाने लगी। करीब 39 छात्राएं ऐसी हरकतें कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप बता रहे थे, जबकि शिक्षा विभाग ने इसे मास हिस्टीरिया बताया। इससे पहले उत्तराखंड के चंपावत जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां चंपावत जिला मुख्यालय से 93 किमी दूर स्थित जीआईसी रमक में कुछ छात्राएं एक साथ रोने, चीखने और कक्षाओं से भागने लगी थी। क्या होता है मास हिस्टीरिया  हिस्टीरिया आमतौर पर मनोविकार या मनोवैज्ञानिक समस्या है। इसमें कई बार किसी एक व्यक्ति की असामान्य हरकत की साथ के अन्य लोग नकल करते हैं। इसमें व्यक

Uttarakhand Board Improvement Exam: परीक्षाफल सुधार परीक्षा के लिए उत्तराखंड बोर्ड ने जारी किए प्रवेश पत्र, विद्यालय स्तर पर 6 अगस्त तक कर लें प्रवेश पत्र डाउनलोड

Image
Himwant Educational News: विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर उत्तराखंड द्वारा वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाफल सुधार परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। विद्यालय स्तर पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए बोर्ड का पोर्टल 27 जुलाई से 6 अगस्त 2023 की मध्य रात्रि तक खुला रहेगा।    उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के बाद परीक्षाफल सुधार परीक्षा में शामिल होने वाले 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए काम की खबर है। बोर्ड द्वारा परीक्षाफल सुधार परीक्षा 2023 के लिए विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के पोर्टल पर प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड सचिव ने प्रेस नोट में इस आशय की जानकारी देते हुए कहा है कि बड़ी संख्या में बोर्ड परीक्षार्थियों द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा के लिए आवेदन किए गए थे। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा वर्ष 2023 के प्रवेश पत्र विद्यालय के द्वारा डाउनलोड हेतु पोर्टल दिनांक 27 जुलाई, 2023 से दिनांक 06 अगस्त, 2023 की मध्य रात्रि तक खुला रहेगा। विद्यालय की यूजर आई०डी० व पासवर्ड पूर्ववत् रहेगा। इस हेतु लिंक परिषद् की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.

Tehri News: टिहरी झील में डूबने से महिला की मौत, एसडीआरएफ टीम ने 40 फीट गहराई से बरामद किया शव

Image
टिहरी झील में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम ने टिहरी झील में 40 फीट गहराई से महिला का शव बरामद किया है।      जानकारी के अनुसार, देर रात एक महिला  विजयलक्ष्मी उम्र 38 वर्ष पत्नी स्व. दिनेश चौहान, निवासी- ग्राम- कंगसाली लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल लापता हो गई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस को सूचना पर बुधवार को महिला की खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के दौरान महिला की चप्पल व फोन झील के किनारे मिलने के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ टीम के साथ झील में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद टीम ने महिला का शव टिहरी झील से करीब 40 फिट गहराई से बरामद किया है। Jio Embibe: सभी सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राएं Jio Embibe पर ऐसे करें online registration. प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ Share करें यह जानकारी

MES Recruitment: मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस MES में 41,822 पदों पर भर्ती, जल्द कर लें ग्रुप सी के इन पदों परआवेदन

Image
Carrier in MES: भारतीय सेना की एक शाखा इंजीनियर इंजीनियर MES है जो सेना को इंजीनियरिंग सहायता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है । एमईएस के ग्रुप सी के विभिन्न ट्रेडों में 41,822 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहे है। पोस्टकार्ड ट्रेडों के लिए रिक्तियाँ इस प्रकार से हैं। सिविल विद्युत  यंत्र इलेक्ट्रॉनिक्स अस्त्र - शस्त्र विश्विद्यालय नलसाजी सर्वेक्षण ड्राफ्ट्समैन दुकान कीपर क्लर्क आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई, 2023 को शुरू होगी और 4 अगस्त, 2023 को बंद होगी। अभ्यर्थी एमईएस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क रु. सामान्य / ओबीसी 100 रुपये के लिए। एससी/ एसटी / पीडब्ल्यूडी 50 रुपये के लिए। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार शामिल होंगे। लिखित परीक्षा सितंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। फ़ीचर टेस्ट अक्टूबर 2023 में होगा। साक्षात्कार नवंबर 2023 में होगा। सेना एमईएस भर्ती 2023: मुख्य विशेषताएं संगठन का नाम सैन्य इंजीनियरिंग सेवाएँ पोस्ट नाम ग्रुप सी कुल पोस्ट 41822 आवेदन मोड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ जुलाई 2023 आवेदन प्रक्रिया समा

Uttarakhand: शर्मनाक: यहां राजकीय इंटर कॉलेज में छात्राओं के साथ अभद्रता करने का आरोपी प्रवक्ता हुआ निलंबित,

Image
Himwant Educational News:  छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी राजकीय इंटर कालेज झनकट जिला ऊधमसिंह नगर के अंग्रेजी के प्रवक्ता नफीस अहमद को विभाग ने निलंबित कर दिया। शिक्षक को निलंबित कर निलंबन अवधि में मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधमसिंह नगर के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है.     जीआईसी झनकट के शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप का मामला सामने आने के बाद बीते दिनों अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा था। गुस्साए अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर स्कूल गेट पर ताला लगा दिया था। अभिभावकों ने शिक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।   मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मामले में सीईओ और बीईओ के पत्र के साथ ही चार सदस्यीय जांच समिति की जांच एवं कोतवाली में दर्ज एफआईआर के आधार पर रिपोर्ट उपलब्ध कराई गई है। निदेशालय को उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में शिक्षक पर

School Education Uttarakhand: विद्यालयी शिक्षा विभाग में अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक स्तर के 11 अधिकारियों के शासन ने किए ट्रांसफर, शिवप्रसाद सेमवाल फिर बने टिहरी के सीईओ

Image
Himwant Educational News:  विद्यालयी शिक्षा विभाग में अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक स्तर की 11 अधिकारियों के शासन ने मंगलवार को ट्रांसफर किए हैं। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों को तीन दिन के भीतर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर शासन को सूचना भेजने के निर्देश दिए गए हैं।     उत्तराखंड शासन ने विद्यालयी शिक्षा विभाग में अपर निदेशक और संयुक्त निदेशक स्तर के 11 अधिकारियों के मंगलवार को ट्रांसफर किए हैं। नीता तिवारी अपर शिक्षा शिक्षा निदेशक को सचिव उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर के पद से अपर शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल नैनीताल स्थानांतरित किया गया है, जबकि महावीर सिंह बिष्ट अपर निदेशक गढ़वाल को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में तैनाती दी गई है। टिहरी में मुख्य शिक्षा अधिकारी का पदभार संभाल रहे ललित मोहन चमोला अपर शिक्षा निदेशक बाध्य प्रतीक्षारत को अपर शिक्षा निदेशक महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा ट्रांसफर किया गया है, जबकि शिव प्रसाद सेमवाल संयुक्त निदेशक और वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी प्रा०शि० पिथौरागढ़ को मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल में

DIET New Tehri: बोर्ड परीक्षाफल पर मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी ने DIET सभागार में ली समीक्षा बैठक, 40% से कम परीक्षाफल वाले शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण, और 80% से अधिक परीक्षाफल वाले शिक्षक संदर्भदाता के रूप में होंगे नामित

Image
Himwant Educational News: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला की अध्यक्षता में वर्ष 2022-23 की परिषदीय परीक्षा के परिणामों के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डायट प्राचार्य आर.पी. डंडरियाल ने बोर्ड परीक्षा परिणाम पर विषयवार एवं विकासखण्डवार चर्चा की। इस दौरान 40 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाले विद्यालयों पर चर्चा करते हुए कारणों का पता करने के लिए सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्राचार्य, डायट ने कहा है कि बोर्ड के परीक्षा फल से नई परीक्षा फल देने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण में प्रतिभा करवाया  जाएगा जबकि 80  फीसदी से अधिक परिणाम देने वाले शिक्षकों को संदर्भ दाता नामित किया जाएगा। 80 फीसदी से अधिक परीक्षाफल वाले शिक्षक संदर्भदाता के रूप में होंगे नामित    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के सभागार में मुख्य शिक्षा अधिकारी और डायट प्राचार्य की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक में जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बी.आर.सी. समन्वयकों  ने भी प्रतिभाग किया। समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम प्राचार्य आर.पी

Income Tax: 'देश के विकास में आयकर के योगदान' विषय पर आयकर विभाग की टीम ने इस विद्यालय में संपन्न करवाई निबंध प्रतियोगिता, चयनित विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

Image
Himwant Educational News:  टिहरी जिले के अटल उत्कृष्ट श्री देवसुमन राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा में भारतीय आयकर विभाग शाखा चम्बा की ओर से निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें है देश के विकास में आयकर का योगदान' विषय पर छात्र - छात्राओं ने हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए छात्र प्रियांशु सकलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।       आयकर विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में छात्र आदित्य सेमवाल और आरुष तिवाड़ी ने क्रमश: द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। स्थानप्राप्त छात्रों को आयकर विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार भेंट किए गये। कार्यक्रम में आपकर अधिकारी चम्बा पीके जांगी ने छात्रों एवं शिक्षकों को देश के विकास के लिए आयकर के महत्व पर जानकारी दी। आयकर निरीक्षक विवेक असवाल, विपित राणा,  एस० के० समवाल, दीपक सिंह गैंरोला ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में सहयोग किया। एस के. सेमवाल आयकर संग्रहक द्वारा विद्यालय के 6 से 12 तक की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक

School Education Uttarakhand: स्कूल जा रहे शिक्षकों की कार को टैक्सी चालकों ने रोका, शिक्षक शिक्षिकाओं से अभद्रता और हाथापाई करते हुए कार को किया क्षतिग्रस्त, शिक्षकों ने पुलिस से की सख्त कार्यवाही की मांग, तो राजकीय शिक्षक संघ ने लिया प्रकरण का संज्ञान

Image
Himwant Educational News: अपनी कार से स्कूल जा रहे राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ के शिक्षक और कुछ शिक्षिकाओं के साथ टैक्सी यूनियन से जुड़े लोगों द्वारा मारपीट और अभद्रता करने के साथ ही शिक्षकों को सड़क पर घंटो रोक दिया। शिक्षकों ने थाना पुलिस को इस आशय की तहरीर सौंप कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। सूचना मिलने पर राजकीय शिक्षक संघ ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कार्यवाही की मांग की है। घटना का विडियो यहां देखें शिक्षकों को स्कूल पहुंचने से जबरन रोक टैक्सी चालको ने बीच सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा घटना का विडियो यहां देखें  जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ के व्यायाम शिक्षक दिनेश गुसाईं अपनी कार से बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ की शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय जा रहे थे, कि थत्यूड़ से तीन किलोमीटर पहले टैक्सी यूनियन से जुड़े करीब 15-20 लोगों ने शिक्षकों के वाहन को जबरन रोक दिया। शिक्षक कुछ समझ पाते इससे पहले ही आरोपियों ने शिक्षक दिनेश गोसाई को वाहन से बाहर खींच कर हाथापाई शुरू कर दी। आरोपियों ने बीच बचाव में आई महिला शिक्षकों के साथ भी अभद्र व

Uttarakhand: माध्यमिक शिक्षक संघ में फिर नजर आई गुटबाजी, दो धड़ों में बंटा संगठन

Image
Himwant Educational News: अशासकीय स्कूल शिक्षक के माध्यमिक शिक्षक संघ दोफाड़ हो गया है। संघ से जुड़े नाराज शिक्षकों के घड़े ने रविवार को देहरादून में वर्तमान प्रांतीय कार्यकारिणी को अवैध करार दे दिया। हर जिले से दो-दो शिक्षकों को प्रतिनिधि के रूप में लेते हुए जल्द ही नई तदर्थ कमेटी का गठन किया जाएगा।    दून में पथरीबाग स्थित गुरुराम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज में रविवार को संस्थापक अध्यक्ष प्रेम सिंह सजवाण की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। वर्तमान कार्यकारिणी के खिलाफ मुहिम की अगुवाई संघ के पूर्व पदाधिकारी प्रदीप डबराल, राजे सिंह नेगी, जयप्रकाश बहुगुणा, सुरेंद्र भट्ट, एसएस नेगी, सीएम सेमवाल जनार्दन बुड़ाकोटी, मोहन सिंह रावत कर रहे हैं। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नियमानुसार वर्ष 2017 में संघ के रजिस्ट्रेशन का नवीनीकरण होना था जो अब तक नहीं कराया गया। नियम के अनुसार वर्ष 2019 में चुनाव होने चाहिए थे पर पदाधिकारी वर्ष 2017 से पदों पर बैठे हैं। इससे संघ निष्क्रिय होता जा रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से तय प्रांतीय कार्यकारिणी को अवैध घोषित करते हुए भंग करने का निर्णय किया गया। न

Samarth Portal: कॉलेजों में दाखिले के लिए 14 अगस्त तक ऑफलाइन आवेदन, पर्वतीय क्षेत्रों में खुलेंगे निजी कॉलेज

Image
Himwant Educational News: समर्थ पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन व दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब उच्च शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा मंत्री ने निजी कॉलेजों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के बाद 14 अगस्त तक ऑफलाइन दाखिलों का निर्णय लिया है। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में भी निजी कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है।     एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीटयूट का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मिला। मंत्री ने पदाधिकारियों के साथ राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को तेजी से लागू व प्रवेश से बंचित छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन माध्यम से देने के संबंध में बैठक को इसके अतिरिक्त बैठक में निजी शिक्षण संस्थानों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चचा हुई। डॉ. रावत ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित शिक्षण सत्र के लिए राज्य सरकार ने एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक परिणाम, एक चुनाव एक दशांत की नीति लागू की है। जिसके तहत एक प्रवेश के लिये समर्थ पोर्टल पर छात्र-छात्रा

SCERT Uttarakhand: बुनियादी साक्षरता एवम संख्याज्ञान (FLN) और विद्यालय सुरक्षा पर एससीईआरटी देहरादून में संपन्न हुआ पांच दिवसीय KRP प्रशिक्षण।

Image
Himwant Educational News: प्राथमिक शिक्षकों हेतु बुनियादी साक्षरता एवम संख्याज्ञान (FLN) एवम विधालय सुरक्षा से संबंधित राज्य स्तरीय के.आर.पी.(KRP), गढ़वाल मंडल का पांच दिवसीय प्रशिक्षण SCERT देहरादून में सम्पन्न हुआ। FLN के राज्य नोडल अधिकारी डॉ के.एन. बिजल्वाण जी ने बताया कि यह 2026-27 तक  बुनियादी भाषाई कौशल एवम संख्याज्ञान को प्राप्त करने हेतु मिशन है। अब यह प्रशिक्षण जिला डाइट में होगा ।उसके बाद यह ब्लॉक स्तर पर होगा जंहा शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता एवम संख्याज्ञान हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।       इस अवसर पर वंदना गब्र्याल,निदेशक, अकादमिक शोध एवम प्रशिक्षण, डॉ एस पी जोशी ,अपर निदेशक,मुकुल कुमार सती APD ,एम एम जोशी,योगेंद्र नेगी(समग्र शिक्षा),कंचन देवरानी संयुक्त निदेशक SCERT,dr.के.एन. बिजल्वाण ,Dr. मनोज कुमार शुक्ला,Dr.आलोक प्रभा पांडे,Dr एस पी सेमल्टी,Dr.राकेश गैरोला, सुनील भट्ट, सुशील गैरोला प्रवक्ता SCERT मौजूद रहे। इस कार्यशाला में टिहरी से डाइट प्रवक्ता दीपक रतूड़ी, सीमा शर्मा, नंदी बहुगुणा,रा.प्रा .वि.रामपुर, सरोजनी रावत रा.प्रा. वि.खारास्रोत, अमित चमोली रा. आ. प्रा. वि.थ