Breaking News: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर पर एक करोड़ की डकैती, घर की महिलाओं को बंधक बनाकर बेखौफ डकैत करते रहे लूटपाट

डोईवाला में एक करोड़ की डकैती
डोईवाला में 1 करोड की डकैती

  उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगे डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में व्यवसायी के घर दिन दहाड़े लूट व डकैती का बड़ा मामला सामने आया है। शनिबार सुबह करीब 11 बजे बदमाशों ने राज्य शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर धावा बोल दिया। हैरानी की बात ये है कि लुटेरे एक घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे, लेकिन अगल बगल किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। डकैत घर पर रखे गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। 

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर बड़ी डकैती से डोईवाला क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है। शीशपाल अग्रवाल का प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय है, तथा डोईवाला चौक में बरसो से जनरल स्टोर की दुकान भी है। लूटपाट में 6 लोग शामिल थे। जेवर व नगदी सहित करीब 1 करोड़ की डकैती होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 11:00 बजे 6 डकैत शीशपाल अग्रवाल के घर पहुंचे। डकैतों ने घर में पहुंचने के बाद स्वयं को उनका रिश्तेदार बताते हुए 10 मिनट रुकने की बात कही और घर के अंदर चले गए। इस दौरान घर में शीशपाल अग्रवाल की पत्नी ममता के अलावा दो नौकरानी ही उपस्थित थीं। डकैतों ने तमंचा और चाकू दिखाकर महिलाओं को बंधक बना दिया और पूरे घर को खंगाल डाला। बदमाशों ने घर के अंदर लगभग एक घंटे तक अलमारी, लॉकर, डबल बेड के बॉक्स इत्यादि तमाम जगहों से बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी लूटकर चलते बने।

 पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बदमाशों को शीशपाल अग्रवाल के घर की सभी मूवमेंट की पूर्व से जानकारी थी। पुलिस के अनुसार बदमाश घर में उस वक्त घुसे, जब घर में सिर्फ व्यापारी की पत्नी और दो नौकरानियां ही मौजूद थीं। पुलिस मुस्तैदी से जांच पड़ताल में जुट गई है।

NEP2020: नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत डायट नई टिहरी में संपन्न हुआ मातृभाषा उत्सव, विभिन्न विकासखंडों से चयनित होकर आए स्कूली बच्चों ने लोक संस्कृति पर दी शानदार प्रस्तुतियां, इन छात्र-छात्राओं का हुआ जनपद स्तर पर चयन-

Comments