Azim Premji Foundation: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्यस्तरीय समर कैंप हरिद्वार में हुआ संपन्न,

Azim Premji Foundation: अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय समर कैंप शनिवार को हरिद्वार में संपन्न हुआ। समर कैंप के दौरान गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विषय और विज्ञान विषयों की कार्यशाला में विभिन्न जिलों से करीब150 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। 

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्यस्तरीय Summer Camp के दौरान विभिन्न विषयों पर आयोजित कार्यशाला में विषयवार शिक्षण प्रतिफलों के लक्ष्य को प्राप्त करने पर चर्चा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम में टिहरी गढ़वाल जिले से सरोज बाला सेमवाल, कंचन बाला उनियाल, सरोजनी रावत, तेजोमही बधानी, नीरलता, मीनाक्षी, रजनी गोस्वामी, पद्मलता सेमवाल, पिंकी कर्णवाल, ह्र्दयराम अंथवाल, हेमंत चौकियाल, उमादत्त नौटियाल, रजनी गोसाई, रजनी सजवाण, अरूणा, रुद्रप्रयाग से विनीता बिष्ट,दिगंबर राणा, जगदीश रावत,सिद्धार्ध बधानी, उर्मिला, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भ दाताओं विजय नौटियाल, जगमोहन चोपता, प्रमोद पैन्यूली, अवनीश,अभिषेक,आजम, मयंक ,प्रतिभा, गोकुल फुलेरा, गणेश बलोदी , रजनीश बहुगुणा ,कल्पना, दीपक रावत, लता,उर्मि सहित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के 50 से अधिक सहयोगी उपस्थित रहे।

 Cryptocurrency: क्रिप्टो कैरेंसी में निवेश के नाम पर 13 लाख की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने दो शातिर ठग ऐसे किए गिरफ्तार

World Cup Power Lifting: यहां शिक्षिका के बेटे ने पावर लिफ्टिंग विश्वकप में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम किया रोशन

Comments