Ankita murder case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा, आज श्रीनगर में होगा अंकिता का अंतिम संस्कार


Ankita murder case
Ankita murder case

 Ankita Murder: अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में उबाल है। भाजपा नेता के बेटे के अय्यासी के अड्डे वाले वनंतरा रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव शनिवार को चीला बैराज से बरामद होने के बाद शनिवार को एम्स ऋषिकेश के 4 डाक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले साक्ष्य मिले हैं। रिपोर्ट के मुताविक अंकिता के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। अंकिता की प्रोविशनल पीएम रिपोर्ट में मृत्यु से पहले मारपीट की पुष्टि हुई है और डूबने को मृत्यु का कारण बताया गया है।

Ankita murder case PM report

  शुक्रवार को तीनों आरोपियो की गिरफ्तारी के साथ मामले में हत्याकांड का खुलासा हुआ था। और पुलिस शक्ति नहर में अंकिता का शव तलाश रही थी। शनिवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोरों ने चीला बैराज से अंकिता का शव बरामद हुआ। जिसके बाद ऐम्स ऋषिकेश में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। शव का अंतिम संस्कार आज श्रीनगर गढ़वाल में किया जाएगा। इस मामले को लेकर उत्तराखण्ड के आम लोगो मे जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हो गया है।

Comments