Bad news on Children's day: चिल्ड्रंस डे मनाकर लौट रही स्कूल बस कि यहां ट्रक के साथ हो गई जोरदार टक्कर, हादसे में एक छात्रा और एक शिक्षिका की हुई दर्दनाक मौत, कई छात्राएं हुई लहूलुहान, घटनास्थल पर मची चीख-पुकार,


 ऊधमसिंहनगर जिले में चिल्ड्रेंस डे मनाने किच्छा से नानकमत्ता आए स्कूल बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के दौरान बस सड़क पर पलटने से ही 1 बच्चे और एक स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई। बस में करीब 50 बच्चे सवार बता जा रहे हैं। जिनमें से कई बच्चे घायल हो गए। हाथ से के दौरान चीख पुकार के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस प्रशासन राहत कार्य में जुट गया।

   मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राओं को रविवार को स्कूल की ओर से चिल्ड्रेंस डे पर स्कूल बस से नानकमत्ता टूर पर लाया गया था। बस में स्टाफ के साथ करीब 50 से अधिक छात्राएं थीं। दोपहर बाद वापासी के दौरान सितारगंज में स्कूल बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कत इतनी तेज थी कि बस सड़क पर पलट गई। स्कूल बस हादसे को देखकर लोगों में आफरा तफरी मच गई। कई बच्चे लहूलुहान हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में छात्रा ज्योत्सना निवासी वार्ड नंबर 2 आजाद नगर सुभाष कॉलोनी किच्छा और शिक्षिका लता गंगवार की मौत हो गई।

    हादसे में मौके पर ही एक छात्रा और एक स्टाफ की मौत हो गई। बस से निकाल कर घायल बच्चों को लोगों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर में चौकी थाने से पुलिस कर्मी और एंबुलसें भी मौके पर पहुंच गई। कई बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

   सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक जताते हुए मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायल छात्राओं का इलाज निशुल्क कराने और मृतक के परिवार को दो लाख रुपये आर्थिक सहायतादेने के निर्देश दिए हैं।

Comments