Uttarakhand News: यहां नाबालिग छात्रा को भगाने के मामले ने पकड़ा तूल, मुस्लिम समुदाय के 42 दुकानदारों ने रातोंरात छोड़ा शहर


  उत्तरकाशी के पुरोला में नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा को भगाकर ले जाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर लोगों का आक्रोश सोमवार को सड़कों पर फूट पड़ा। दूरदराज के गांवों समेत नगर पंचायत क्षेत्र के युवाओं महिलाओं, व्यापारियों, भाजपा एवं आरएसएस संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकाला।

मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन व नारेबाजी कर समुदाय विशेष (मुस्लिम समुदाय) के लोगों को बाजार से दुकानें खाली करने की चेतावनी दी। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो तथा शांतिपूर्ण माहौल बना रहे को लेकर एक बैठक भी की गई। साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। सोमवार को घटना से आक्रोशित लोग गांव-गांव से ढोल व नगाड़ों के साथ मोरी बैंड पर एकत्रित हुए।

अपराधी किस्म के व्यवसायियों को तत्काल हटाने की मांग

कोर्ट रोड, मोरी रोड, कुमोला रोड, मंदिर मार्ग होते हुए मुख्य बाजार व तहसील परिसर तक जुलूस निकाला। एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज समुदाय विशेष के अपराधी किस्म के व्यवसायियों को तत्काल हटाने की मांग की। घटना के विरोध में सोमवार को सुबह से ही नगर पंचायत क्षेत्र की तमाम दुकानें होटल और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

मुस्लिम समुदाय के 42 दुकानदार रातोंरात हुए गायब

जनआक्रोश व धरना प्रदर्शन की आहट को देखकर पुरोला मुख्य बाजार, कुमोला- रोड, मंदिर मार्ग में रेहड़ी फेरी, आइसक्रीम बेचने, साइकिल रिपेयरिंग, रजाई - रूई भरने व सब्जी बेचने का काम करने वाले मुस्लिम समुदाय के 42 दुकानदार रातोंरात पुरोला से चले गए हैं।

Comments