NSS Camp: अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार के एनएसएस स्वयंसेवियों का साथ दिवसीय विशेष प्रशिक्षण संपन्न

Himwant Educational News:टिहरी जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिलखी पंचायत भवन में राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार का सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर दिनांक 23 दिसम्बर 2023 से 29 दिसम्बर 2023 को अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। एनएसएस स्वयंसेवियों ने इस दौरान अनेक गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक सहयोग और सद्भावना का संदेश दिया है।
    इस अवसर पर कार्यकम अधिकारी दीपक कपूर, वंदना डंगवाल, पूर्ण धनई ग्राम प्रधान पिलखी बबीता देवी, चिकित्साधिकारी डा प्रियंका आदि कई लोग माजूद रहे।  एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा जनजागरूकता कार्यकम, नशामुक्ति उत्तराखण्ड, संस्कारयुक्त उत्तराखण्ड, फंक्शनल लिटिरेसी, मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ सहित स्वच्छता कार्यकम के माध्यम से स्थानीय निवासियों को जागरूक किया। इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने एनएसएस दल को अपना सहयोग देते हुए राष्ट्रीय कार्यकम के इस क्षेत्र में आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
Conduct rules for Uttarakhand government employees: उत्तराखंड राजकीय कर्मचारियों के लिए यह है आचरण नियमावली.

Leave rules for Uttarakhand Government Servants: उत्तराखंड राजकीय सेवकों के लिए अवकाश नियम





Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।