School Education Uttarakhand: चालीस वर्षों की सेवा के बाद शिक्षक लखपत सिंह रावत हुए सेवानिवृत्त, 55 से अधिक आदमखोर गुलदारों को कर चुके है ढेर

Published from Blogger Prime Android Appखंड शिक्षा अधिकारी गैरसैंण द्वारा आयोजित विद्यालयों की मासिक बैठक में पूर्व बी०आर०सी० लखपत सिंह रावत द्वारा शिक्षा विभाग में लगभग 40 साल की सेवा के उपरान्त सेवानिवृति के अवसर पर एवं अपने पिता स्व० त्रिलोक सिंह रावत की याद में विकासखंड के माध्यमिक व प्रारम्भिक विद्यालयों को लगभग रूपये 175000 मूल्य की प्रतियोगी परीक्षाओं, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, सामान्य ज्ञान, अग्निवीर, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, एन०एम०एम०एस०, तर्कशक्ति की पुस्तकें भेंट करके अपनी विदाई को यादगार बनाया है।

 लखपत सिंह रावत एक विख्यात शिकारी हैं। जो अब तक 55 नरभक्षी गुलदारों का विधिवत शिकार कर चुके हैं। जो कि प्रख्यात शिकारी जिम कार्बेट के 33 नरभक्षी गुलदारों का विधिवत शिकारों से कहीं अधिक है। लखपत रावत के इस शिक्षाप्रद कार्य हेतु माननीय विधायक अनिल नौटियाल, ब्लाक प्रमुख  शशि सौरियाल, बी०ई०ओ० विनोद सिंह, शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों, शिक्षकों, कार्यालय कार्मिकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके भावी जीवन हेतु शुभकामनायें व्यक्त की हैं।

Comments