एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में विद्यार्थी परिषद ने छात्र-छात्राओं से संपर्क कर की विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सुधांशु डोभाल सहित एबीवीपी प्रत्याशियों को वोट और समर्थन देने की अपील,

एसआरटी परिसर बादशाही थौल, टिहरी गढ़वाल 
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रसंघ चुनाव की गतिविधियां तेज हो गई है। इसी क्रम में आज विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिकृत प्रत्याशी सुधांशु डोभाल ने अपने समर्थकों के साथ छात्र छात्राओं से विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील की है। 
    आज नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी। नामांकन वापस लेने के लिए निर्धारित समय निकालने के बाद परिसर में अब चुनावी माहौल तेज हो गया है। जहां छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आशीष राणा और उपाध्यक्ष आलोक कुमार का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो चुका है वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज छात्र-छात्राओं से संपर्क कर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सुधांशु डोभाल सहित परिषद के सभी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील की है।

   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री केशव जी के मार्गदर्शन में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंशुल भंडारी, दीपक गुणसोला, पूर्व सचिव अमन सजवान, पूर्व उपाध्यक्ष राजन सजवान और पीजी कॉलेज नई टिहरी के अध्यक्ष युवराज सिंह सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के विभिन्न संकायों में छात्र-छात्राओं से संपर्क कर उनसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील की है। 
सुधांशु डोभाल ने की वोट और समर्थन देकर एबीवीपी से जुड़ने की अपील 
   इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के प्रत्याशी सुधांशु डोभाल ने कहा है कि छात्रहित और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर मुखर होकर अपनी आवाज उठाना और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व करना एबीवीपी का एक प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा है कि विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ एसआरटी परिसर, हॉस्टल, बादशाहिथौल, चंबा और नई टिहरी में छात्र छात्राओं से संपर्क कर विद्यार्थी परिषद के पक्ष में वोट डालकर संगठन को मजबूत बनाने और विद्यार्थी परिषद से जुड़ने की अपील की है। सुधांशु डोभाल को टिहरी में कला और संस्कृति के लिए समर्पित बुग्याल टीम के एक उभरते हुए सिंगर के रूप में भी जाना जाता है और छात्र छात्राओं के बीच वह अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर काफी लोकप्रिय भी है। बुग्याल टीम से जुड़े कलाकारों आयुष्मान शाह, सार्थक मेहरा, अभिनव डोभाल, शौर्य जखमोला, प्रतिष्ठा उनियाल और अरुण भट्ट आदि ने भी छात्र-छात्राओं से उनके पक्ष में वोट और समर्थन देने की अपील की है।



Comments