बालिकाओं के लिए शानदार मौका, अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए यहां कर लें तुरंत आवेदन, मिलेगी 30000₹ की छात्रवृत्ति

अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन द्वारा उत्तराखण्ड राज्य की संस्थागत बालिकाओं हेतु स्नातक / समकक्ष कक्षाओं में अध्ययन हेतु "अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप" प्रदान करने की शुरूआत की गयी है, जिसके अन्तर्गत 10वीं और 12वीं कक्षा सरकारी विद्यालय से नियमित विद्यार्थी के रूप में उत्तीर्ण व स्नातक उपाधि या डिप्लोमा (2-5 वर्ष की समयावधि वाले) के प्रथम वर्ष में (2025-26) में प्रवेश प्राप्त किया हो को रू0 30,000/- की वार्षिक सहायता प्रदान की जायेगी।

अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप आवेदन हेतु द्वितीय चरण का (10 जनवरी, 2026 से 30 जनवरी, 2026) प्रारंभकिया गया है, इस हेतु समस्त दस्तावेजों के साथ Ajim Premji foundation portal के लिंक https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर 30 जनवरी, 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में विश्वविद्यालय में स्नातक उपाधि या डिप्लोमा (2-5 वर्ष की समयावधि वाले) के प्रथम वर्ष में (2025-26) में प्रवेश प्राप्त छात्राओं को सूचित किया जाता है इस योजना से लाभान्वित होने के लिए उक्त लिंक पर आवेदन करें।


Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।