*परिषदीय परीक्षा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट- 2026 हेतु सादी 'अ' एवं 'ब' उत्तरपुस्तिका प्राप्ति विषयक*
*मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद टिहरी गढ़वाल, नरेंद्रनगर के पत्रांक- परी०अनु० /13002-05/ 2025-26 दिनाँक- 20 जनवरी 2026 के अनुपालन के क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के संस्थाध्यक्षों को सूचित किया जाता है कि परिषदीय परीक्षा-2026 हेतु सादी 'अ' एवं 'ब' उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण दिनाँक 24 जनवरी 2026 से 10 फरवरी 2026 तक राजकीय प्रताप इण्टर कॉलेज बौराड़ी, नई टिहरी से किया जाएगा।*
*उक्त समयावधि में प्रत्येक कार्य दिवस पर वितरण का समय प्रातः 9:30 बजे से सायं 3:30 बजे तक रहेगा।*
*हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की उ०पु० अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम/काउंटर से वितरित होंगी अतः परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार अलग-अलग मांग पत्र प्रस्तुत करेंगे।*
*यदि हाई स्कूल एवं इण्टर हेतु एक ही माँग पत्र बनाया गया है तो उसकी 2 प्रतियों की आवश्यकता होगी।*
*उत्तर पुस्तिकाओं को रखने हेतु थैले,कंटेनर इत्यादि साथ लाने का कष्ट करेंगें।*
*उप नियंत्रक*
*परीक्षा सामग्री वितरण केंद्र*
*रा०प्र०इ०का०बौराड़ी*
*नई टिहरी*

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।