Breaking News: जोलीग्रांट के होटल में दोस्त के साथ ठहरी घनसाली की युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर शुरू की जांच पड़ताल, परिजनों ने लगाया आरोप
जॉलीग्रांट के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती के दोस्त को पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए हिरासत में लिया है। युवती और उसके दोस्त ने होटल में अपनी आईडी देकर एक दिन पहले कमरा लिया था। युवती टिहरी के घनसाली क्षेत्र की बताई जा रही है।
होटल के एक कमरे में 7 फरवरी 2025 को एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। होटल मैनेजर मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि 6 फरवरी की रात को प्रशांत कुमार पटेल (24 साल, निवासी इलाहाबाद, वर्तमान में भानियावाला) और एक युवती ने होटल के कमरा नंबर 107 में ठहरने के लिए अपनी आईडी दी थी। अगले दिन सुबह दोनों होटल से चले गए।
कुछ समय बाद युवती अकेले होटल वापस आई और कहा कि उसका सामान कमरे में रह गया है। वह अंदर गई और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक बाहर न आने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि युवती ने फांसी लगा ली थी।
परिवार को दी गई सूचना
जांच में पता चला कि युवती की बुआ जॉलीग्रांट में रहती हैं। पुलिस ने परिवार को खबर दी और उन्हें चौकी बुलाया। युवती के दादा और उनके साथ आए वकीलों ने बताया कि उसके पिता बेंगलुरु में हैं और शाम तक देहरादून पहुंचेंगे। उन्होंने पोस्टमार्टम न कराने की मांग की।
परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसानी का लगाया आरोप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवती के परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस जांच और CCTV फुटेज
पुलिस ने होटल की CCTV फुटेज देखी, जिसमें युवती अपने दोस्त प्रशांत कुमार पटेल के साथ होटल में आती और सुबह दोनों बाहर जाते दिखे। कुछ समय बाद युवती अकेले वापस आई। वीडियो में कोई और व्यक्ति नजर नहीं आया। पुलिस के मुताबिक, यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे होटल स्टाफ और पुलिस ने तोड़ा। शव को हिमालय जॉलीग्रांट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया। युवती के दोस्त प्रशांत कुमार पटेल को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अभी तक परिवार ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।